प्राकृतिक कृषि उत्पादों की खरीद के लिए हिमाचल में खुलेंगे 34 केंद्र

Spread the love

 

Agriculture: 34 centers will be opened in Himachal for the purchase of natural agricultural products

प्राकृतिक खेती पद्धति से उगाए उत्पादों की खरीद के लिए सरकार प्रदेश में 34 कलेक्शन सेंटर खोलेगी। जिला स्तर पर खुलने वाले इन कलेक्शन सेंटर पर किसान अपने उत्पाद बेच पाएंगे। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती पद्धति से उगाई जाने वाली मक्की के लिए प्रतिकिलो 40 रुपये और गेहूं के लिए 60 रुपये दाम तय किया है। प्रदेश में प्राकृतिक खेती करने वाले किसान परिवारों को इस सुविधा से लाभ मिलेगा। प्रदेश में प्राकृतिक खेती पद्धति से पैदा होने वाले उत्पादों को बेचने के लिए मौजूदा समय में किसानों के पास कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

मंडियों में प्राकृतिक और रसायनिक तरीके से उगाई फसलें एक साथ बिकती हैं। कलेक्शन सेंटर खुलने से प्राकृतिक खेती से उगाए गए उत्पाद अलग बेचने की सुविधा मिलेगी। दाम भी अधिक मिलेंगे। मक्की की पिसाई के बाद आटा तैयार कर डिपो में उपलब्ध करवाया जाएगा। प्राकृतिक गेहूं और मक्की की खरीद सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कर रही है। प्रदेश सरकार किसानों से खरीदी गई चार हजार क्विंटल प्राकृतिक मक्की को पीसकर कर हिम भोग मक्की का आटा तैयार कर 50 रुपये प्रति किलो की दर से प्रदेश के राशन डिपो में उपलब्ध करवा रही है।

प्राकृतिक तरीके से तैयार गेहूं और मक्की की खरीद के लिए 34 कलेक्शन सेंटर खोलने का फैसला लिया गया है। प्राकृतिक खेती पद्धति को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।-सी पालरासु, सचिव कृषि विभाग

कहां कितने केंद्र खुलेंगे
बिलासपुर जिले में 2, चंबा में 5, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 5, कुल्लू में 2, मंडी में 6, शिमला में 3, सिरमौर में 3, सोलन में 4, ऊना में 2 खरीद केंद्र खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *