
हिमाचल भाजपा की ओर से प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किए गए। जिला शिमला भाजप, की ओर से सीटीओ चौक शिमला में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई कायराना आतंकी घटना के विरोध में किया गया। इस अवसर पर पाकिस्तानी नागरिकों का प्रदेश से निष्कासन करने के लिए डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया।
धर्मशाला में भी पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेज दिया जाए। इस दौरान उपायुक्त को मांगपत्र भी साैंपा।
सोलन में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग को लेकर निकाली रैली
भाजपा ने सोलन में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान सोलन के पुराने विश्राम गृह से लेकर चिल्ड्रन पार्क तक एक रोष रैली निकाली। इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की सरकार से मांग उठाई गई। इसमें भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
ऊना शहर में भाजपा ने निकाली रोष रैली, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
जिला भाजपा ऊना के बैनर तले भाजपा ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ऊना से मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदेश सरकार से पाकिस्तानी नागरिकों को हिमाचल छोड़ने की मांग की और कहा कि इस समय प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैया किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। पूर्व मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम मिन्हास की अगुवाई में रैली निकाली गई। इसमें पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर पूर्व विधायक सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार को खूब कोसा।
नाहन में निकाली रैली
नाहन में भाजपा की ओर से जिले स्तरीय एक रैली निकाली गई, जिसमें पाकिस्तानियों देश छोड़ो का नारा देते हुए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में पहलगांव में हुए आतंकी हमले के मध्यनजर देश में रह रहे पाकिस्तानियों को देश से बाहर निकालने की मांग की गई।
ढालपुर में भाजपा ने किया प्रदर्शन
जिला मुख्यालय ढालपुर में पहलगाम हमले के बाद हिमाचल और कुल्लू में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश भेजने को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ की भाजपा ने कांग्रेस सरकार को भी घेरा। इस मौके पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, नरोत्तम ठाकुर सहित कई भाजपा के बड़े नेता शामिल थे।
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के लिए भाजपा ने किया सेरी मंच पर प्रदर्शन
वैध एवं अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के तत्काल भारत छोड़ने सहित कार्रवाही करने के संबंध सोमवार को भाजपा ने मंडी के सेरी मंच पर हल्ला बोला। इसके बाद मंडी जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। सेरी मंच पर एकत्र होकर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामन्त्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करे और आवश्यक कार्रवाई अमल पर लाए। वहीं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल की अगुवाई में एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा गया। इसमें भारत में रह रहे अवैध और वैध पाकिस्तान के नागरिकों को उनके देश वापस भेजने की मांग की । इस मौके पर सुंदरनगर संगठनात्मक जिला के सभी विधायकों और भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी भाजपा
हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग को लेकर भाजपा सड़क पर उतर आई है। सोमवार को चंबा-कांगड़ा सांसद राजीव भारद्वाज की अगुवाई में भाजपाइयों ने मुख्यालय में रैली निकाली। रैली के जरिए भाजपा नेताओं ने पाकिस्तानियों वापस जाओ के नारे लगाते हु प्रदेश में केंद्र के कानून तोड़ने का आरोप लगाया। रैली के बाद उपायुक्तों चंबा मुकेश रेप्सवाल के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर, चुराह विधायक हंसराज, पूर्व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह समेत सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
अनुराग ठाकुर ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
प्रदेश में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार के आदेश के अनुरूप प्रदेश से निष्कासित करने की मांग को लेकर भाजपा ने हमीरपुर ने गांधी चौक हमीरपुर में रैली का आयोजन किया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में आयोजित विरोध रैली में भाजपा विधायक आशीष शर्मा, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री व सभी मंडलों से आए पार्टी पदाधिकारियों से घटना की निंदा की और पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की । इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा ने हाथों में तख्तियों कोलेकर अपना रोष व्यक्त किया । रैली के बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से निष्कासित करने का ज्ञापन दिया गया । सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार के आदेश के अनुरूप प्रदेश से निष्कासित करने को लेकर 2 मई तक कोई भी कार्रवाही नही की गई है । उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल सहित कांग्रेस शासित व विपक्षी दलों के शासित राज्यों में आज तक कोई भी कार्रवाही क्यों नहीं की जा रही ।