विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर पांच साल बाद शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन, इतना लगेगा किराया

Spread the love
Passenger train started after five years on the world heritage Kalka-Shimla track, this much will be the fare

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कोरोनाकाल के दौरान बंद की गई पैसेंजर ट्रेन का संचालन फिर शुरू हो गया है। रेलवे बोर्ड ने करीब पांच साल बाद इस ट्रेन की फिर से लोगों को सुविधा दी है। इससे पहले कई बार रेलवे बोर्ड अपने कार्य को लेकर ट्रेन को कालका से शिमला चलाता था। वर्तमान में पैसेंजर ट्रेन एक दिन कालका से शिमला की ओर जाती है,जबकि दूसरे दिन शिमला से कालका की ओर आती है। बीते दिनों रेलवे बोर्ड ने ट्रायल के तौर पर ट्रेन को शुरू किया था। इसमें लोगों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। इसके बाद पहले चरण में एक दिन छोड़ कर ट्रेन को चलाया जा रहा है।

खास बात ये है कि इसे पुराने समय पर ही कालका से शिमला और शिमला से कालका संचालित किया जा रहा है। इसी के साथ ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इस ट्रेन के शुरू होने से पहले पांच ट्रेनें ही रोजाना ट्रैक पर चलती थीं। अब संख्या छह हो गई है। हॉली-डे स्पेशल ट्रेन को दिसंबर से फरवरी और जून से अगस्त के बीच ही बोर्ड चलाता है। इसको भी चलाया जाता है तो ट्रैक पर सात ट्रेनें हो जाएंगी। गौर रहे कि कालका-शिमला ट्रैक पर ट्रेनों की कमी के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता था। वर्तमान में संचालित हो रही ट्रेनों में ऑनलाइन बुकिंग होती थी। इससे ट्रेनें फुल जाने के बाद लंबी वेटिंग रहती थी। इससे लोगों को काफी दिक्कतें आती थी। लेकिन अब पैसेंजर ट्रेन का लुत्फ भी उठा सकेंगे। 

कालका से शिमला के लिए सुबह 8:00 बजे चलेगी, 25 रुपये लगेंगे
पैसेंजर ट्रेन का किराया भी काफी कम है। इसमें यात्री मात्र 25 रुपये में कालका से शिमला पहुंच सकते हैं। काउंटर पर टिकट की सुविधा यात्रियों को जाएगी। ट्रेन कालका से शिमला के लिए सुबह 8:00 बजे निकलेगी। ये ट्रेन 2:00 बजे शिमला पहुंचेगी। सामान्य ट्रेन से एक घंटा अतिरिक्त समय ट्रेन में लगेगा, जबकि अगले दिन शिमला से भी 8:00 बजे चलेगी और 2:00 बजे कालका पहुंचेगी। इसमें सभी जनरल बोगियां होंगी।

यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक ट्रेन का संचालन किया गया है। पैसेंजर ट्रेन को काफी समय बाद चलाया जा रहा है। अब ट्रैक पर छह ट्रेनें हो जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *