विदेश सचिव बोले- पाकिस्तान में आतंकी महफूज; ब्रीफ में पहली बार एयरफोर्स-आर्मी की हिंदू और मुस्लिम महिला अफसर मौजूद

Spread the love

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाएं से कर्नल सोफिया कुरैशी, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफ किया।

भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार-बुधवार देर रात 1:44 बजे प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है। अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया।

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी मीडिया को ब्रीफ कर रहे हैं। देश के इतिहास में पहली बार आर्म्ड फोर्स की दो महिलाएं प्रेस ब्रीफिंग करने आईं। इनमें से एक एयरफोर्स से और सेना से हैं। साथ ही एक हिंदू और एक मुस्लिम।

प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

1971 में पाकिस्तान पर हमले के बाद यह पहली बार है, जब तीनों सेनाओं ने एक बार फिर 54 साल बाद आतंकी ठिकानों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इसमें आर्मी, नेवी और एयरफोर्स शामिल हैं।

करीब 9 घंटे बाद सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर की आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग करेंगे।

इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस बैठक में सुरक्षा मामलों और रक्षा नीति पर चर्चा हुई।

विदेश सचिव बोले- अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाना जरूरी था

मिस्री बोले- पहलगाम में हुए हमले से आक्रोश है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के संबंधों को लेकर कुछ कदम उठाए। यह जरूरी है कि 22 अप्रैल के हमले के अपराधियों और योजनाकारों को न्याय के कठघरे में लाना जरूरी था। वो इनकार करने और आरोप लगाने में ही लिप्त रहे हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में हमें सूचना मिली कि और हमले कर सकते हैं। इन्हें रोकना जरूरी था।

इन्हें रोकने के अधिकार का हमने इस्तेमाल किया है। यह कार्रवाई नपी-तुली और जिम्मेदारीपूर्ण है। आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने और आतंकियों को अक्षम बनाने पर केंद्रित है। आतंकवाद के इस निंदनीय कार्य के आपराधियों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता यूएन ने भी कही थी।

विदेश सचिव मिस्री बोले- हमनें अपने अधिकार का उपयोग किया

विदेश सचिव मिस्री बोले- आप सभी जानते हैं कि 22 अप्रैल 2025 को लश्कर से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हमला किया। 25 नागरिकों और एक नेपाली नागरिक को मार डाला है। 26/11 के बाद यह सबसे बड़ी घटना है।

पहलगाम कायरतापूर्ण हमला था, इसमें परिवार के सामने लोगों की हत्या की जाए। लोगों से कहा गया कि वे इस हमले का संदेश पहुंचाएं। ये हमला जम्मू-कश्मीर की अच्छी स्थिति को प्रभावित करने के लिए किया गया था। पिछले साल सवा दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे। हमले का मकसद विकास और प्रगति को नुकसान पहुंचाकर पिछड़ा बनाए रखा जाए।

हमले का यह तरीका जम्मू-कश्मीर और देश में सांप्रदायिक दंगे फैलाने से प्रेरित था। एक समूह ने खुद को TRF कहते हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इसे यूएन ने प्रतिबंधित किया है और यह लश्कर से जुड़ा हुआ है।

पाकिस्तान स्थित समूहों के लिए कवर के तौर पर TRF का इस्तेमाल किया गया। लश्कर जैसे संगठन TRF जैसे संगठन को इस्तेमाल कर रहे हैं। पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं।

TRF के दावे और लश्कर से सोशल मीडिया पोस्ट इसे साबित करती है। हमलावरों की पहचान भी हुई है। इस हमले की रूपरेखा भारत में सीमापार आतंकवाद फैलाने के पाकिस्तान के प्लान की योजना साबित हुई है। पाकिस्तान आतंकवादियों के शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है।

एयर स्ट्राइक का वीडियो प्ले किया

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एयर स्ट्राइक का वीडियो प्ले किया। 10.34 पर वीडियो शुरू हुआ, 10.36 पर खत्म हुआ। कुल 2 मिनट चला।

इस्लामाबाद में सभी स्कूल-कॉलेज बंद

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि सभी निर्धारित परीक्षाएं अपने तय समय पर होंगी। इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा पाकिस्तान नेना LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगातार फायरिंग कर रही है। फायरिंग में जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में 6 नागरिकों की मौत हो गई है और 34 घायल हैं। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

इसके चलते पंजाब बॉर्डर पर BSF अलर्ट पर है और पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया का जवाब देने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद, कोई फ्लाइट नहीं उड़ रही

भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालत को देखते हुए पाकिस्तान एयर स्पेस में एक भी फ्लाइट नहीं उड़ रही है। वहीं, भारत ने बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राज्यों में उड़ानें रद्द कर दी हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं।

भारत ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। श्रीनगर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ानें रोकी गई हैं। यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं।

एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और संवेदनशील इलाकों के लिए कुछ और कदम भी उठा सकती है। कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।

अब जानिए 9 सेंटर्स में कौन से आतंकी ट्रेनिंग ले रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *