हिमाचल में तीनों हवाई अड्डे बंद, उड़ानें रद्द, तिब्बत सीमा, बांधों-मंदिरों की बढ़ाई सुरक्षा

Spread the love
All three airports in Himachal closed flights cancelled Tibet border increased security of dams and temples

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल में तीनों हवाई अड्डे बंद करने के साथ सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। नौ मई तक शिमला, कांगड़ा और कुल्लू एयरपोर्ट नागरिक उड़ानों के लिए बंद रहेंगे। तत्काल प्रभाव से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बुधवार को प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों से कोई उड़ान नहीं हुई और सैलानियों को सड़क मार्ग से ही लौटना पड़ा। हिमाचल के साथ लगती तिब्बत सीमा के अलावा जम्मू-कश्मीर और पंजाब से सटी सीमाओं, राज्य की प्रमुख बिजली परियोजनाओं, बांधों, भीड़ वाले इलाकों और प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के मद्देनजर शिमला में मॉक ड्रिल भी की गई।

बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपना बंजार दौरा रद्द कर दिया और सचिवालय में अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। सीएम ने सभी जिला उपायुक्तों को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में उपायुक्तों को स्कूलों में अवकाश के लिए स्थिति के अनुसार फैसला लेने के लिए कहा है। खाद्यान्न आपूर्ति, संचार, परिवहन, विद्युत आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं सहित विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा की। सीएम ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल का कुछ क्षेत्र भी बॉर्डर एरिया में आता है। कोई अनहोनी न हो, उसके लिए प्रशासन को जागरूक रहना होगा।

हिमाचल हर स्थिति से निपटने को तैयार
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल हर स्थिति से निपटने को तैयार है। उन्होंने कहा प्रदेश को भारतीय सेना पर गर्व है। सेना ने जिस प्रकार से सटीक कार्रवाई की है, उस पर प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं। प्रदेश के लोग देश और सेना के साथ खड़े हैं। प्रदेश के लोगों ने पहले भी देश के लिए बलिदान दिए हैं। सबसे ज्यादा परमवीर चक्र हिमाचल को मिले हैं। किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई दुश्मन देश करता है तो हिमाचल हर तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़भाड़ नहीं हो, इस बारे में निर्देश आए हैं। इसलिए उन्होंने बंजार का दौरा रद्द किया है।

वानखेड़े में होगा पंजाब-मुंबई का मैच, धर्मशाला में आज किंग्स की दिल्ली से भिड़ंत
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को होने वाले मुकाबले को धर्मशाला से स्थानांतरित कर दिया गया है। अब यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस कारण मैच शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, वीरवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली की टीम पिछले कल ही धर्मशाला पहुंची है, जबकि किंग्स 4 मई से धर्मशाला में हैं। किंग्स ने 4 को लखनऊ के खिलाफ मैच खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *