10 मिनट में चार मिसाइल, ताबड़तोड़ हमले की सेटेलाइट तस्वीरें

Spread the love
operation sindoor make terror hotbed in rubble satellite image shows indian missile attack impact

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। अब सैटेलाइट तस्वीरों से भारत के हमले से पाकिस्तान में हुई तबाही का मंजर दिखाई दिया है। सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि हमले में कई इमारतें तबाह हुई हैं और तस्वीरों से साफ पता लगता है कि हमले में बड़ी संख्या में आतंकी ढेर हुए हैं। 

मैक्सर टेक्नोलॉजी की सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के बहावलपुर में भारी तबाही मचाई। तस्वीरों में दिख रहा है कि भारत के हमले से पहले जो इमारतें दिखाईं दे रहीं थी, हमले के बाद वहां सिर्फ मलबे का ढेर दिखाई दे रहा है। एक अन्य तस्वीर में भी ऐसे ही इमारतों का मलबा दिखाई दे रहा है।  

operation sindoor make terror hotbed in rubble satellite image shows indian missile attack impact

पाकिस्तान के शेखुपुरा जिले के एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर उस्मान जलीस ने बताया कि ‘मध्य रात्रि को भारत ने मुरीदके में दो मिसाइलें दागीं। इसके कुछ देर बाद फिर से दो मिसाइलें दागीं गईं। यह पूरा हमला 10 मिनट से भी कम समय में हुआ। इस हमले में चार इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, जिनमें एक प्रशासनिक भवन, एक मस्जिद और दो रिहायशी इमारतें थीं।’

भारत द्वारा सबसे बड़ा हमला बहावलपुर में किया गया। बहावलपुर में ही जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का ठिकाना है। दावा किया जा रहा है कि भारत के हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं। निर्दोष लोगों की हत्या का जिम्मेदार मसूद अजहर कथित तौर पर अपने परिजनों की मौत पर फूट-फूटकर रोया। मसूद अजहर इस हमले में बाल-बाल बच गया क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने उसे एबटाबाद में आईएसआई के सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है। 

operation sindoor make terror hotbed in rubble satellite image shows indian missile attack impact

भारत ने बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सियालकोट में सरजाल कैंप, सियालकोट में ही महमूना कैंप, बरनाला भिंबर में अहले हदीथ, कोटली में मरकज अब्बास, कोटली में ही मस्कर राहिल शहीद  और मुजफ्फराबाद में सवाई नाला इलाके में हमला कर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *