किरतपुर-मनाली फोरलेन पर चार जगह चुकाना होगा टोल, नहीं हटेगा डोहलूनाला टोल प्लाजा

Spread the love
Himachal Toll will have to be paid at four places on Kiratpur-Manali four lane Dohlunala toll plaza

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर नियमित सफर करने वालों के लिए बड़ा झटका है। कुल्लू जिले में फोरलेन पर स्थापित डोहलूनाला टोल प्लाजा नहीं हटेगा। यह एक्ट के प्रावधानों के अनुसार विशेष अनुमति के तहत यहां स्थापित किया गया है। टकोली टोल प्लाजा और डोहलूनाला टोल प्लाजा के बीच दूरी 60 किलोमीटर से कम है, लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण विशेष स्थितियों को देखते हुए इसकी विशेष अनुमति ली गई है।

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर चार टोल प्लाजा स्थापित हैं। इनमें से तीन सुचारु रूप से चल रहे हैं। जबकि कुल्लू जिले में फोरलेन पर बना डोहलूनाला टोल प्लाजा अभी चालू नहीं है। इसे सुचारु रूप से चलाने के लिए एनएचएआई प्रक्रिया अपना रहा है। इससे पहले टकोली टोल प्लाजा को भी आपदा के बाद शुरू किया जा चुका है। ऐसे में अब किरतपुर-मनाली फोरलेन पर देशभर से आ रहे पर्यटक वाहनों समेत स्थानीय वाहन चालकों को चार जगह टोल शुल्क चुकाना होगा।

किरतपुर से मनाली फोरलेन पर गड़ामोड़, डैहर, टकोली और डोहलूनाला में टोल प्लाजा स्थापित हैं। इनमें बिलासपुर जिले में एक, मंडी जिले में दो और कुल्लू जिले में एक टोल प्लाजा शामिल है। सुचारु रूप से चल रहे तीन टोल प्लाजा में फास्टैग से ही टोल कट रहा है। 2023 में आई आपदा के चलते टकोली टोल प्लाजा करीब 18 माह बंद रहा। फोरलेन की स्थिति सुधारने के बाद इसे सुचारु रूप से चला दिया गया है। अब कुल्लू जिले में स्थापित एकमात्र टोल प्लाजा से भी टोल वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

डोहलूनाला टोल प्लाजा नियमों के तहत ही स्थापित किया गया है। एक्ट के प्रावधान के अनुसार 60 किमी की कम दूरी को लेकर मंत्रालय से विशेष अनुमति ली गई है। इस टोल प्लाजा को सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण कर जल्द शुरू किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *