
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मंगलवार को घोषित हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों में हिमाचल में बेटियां पास प्रतिशतता में छात्रों के मुकाबले आगे रहीं। हिमाचल में दसवीं कक्षा में 97.26 फीसदी और बारहवीं कक्षा में 92.76 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में हिमाचल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ से बेहतर रहा है। हिमाचल का दोनों परीक्षाओं का परिणाम राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं। 10वीं का 93.66 और 12वीं का 88.39 फीसदी है। दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित किए गए हिमाचल के छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते अपने आप को श्रेष्ठ साबित किया है। प्रदेश में दसवीं कक्षा में ओरोबिंदो पब्लिक स्कूल बद्दी की छात्रा कर्मा ने सबसे अधिक 99.20 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में पाइनग्रोव स्कूल सोलन के धीरज ने कला संकाय में 98.60 अंक हासिल किए हैं।
बिलासपुर में 12वीं कक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल बरमाणा की पर्ल गौतम ने कला संकाय में 98.20, प्राजंलि ने 97.60, नैना कुमारी ने 97, राधिका ठाकुर, अनामिका शर्मा व आरती देवी ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारर्वी की छात्रा नेहा शर्मा ने 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डीएवी स्कूल नगरोटा सूरियां के आदित्य धीमान ने 12वीं कक्षा में 97, लॉट्स इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल रक्कड़ की निशिका सिंह ने 97 और आंचल ने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए। आधुनिक पब्लिक स्कूल सिद्धबाड़ी में 12वीं कक्षा की तनवी चौधरी ने कला संकाय में 97, डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर में 12वीं में आर्यन शर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। ओरोविंदो पब्लिक स्कूल बद्दी की अपूर्वा ने कला संकाय में 98.20, दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ के अनिकेत सिंह ने वाणिज्य में 96.20, गुरुनानक पब्लिक स्कूल नालागढ़ की वरिंद्र कौर ने वाणिज्य में 98 अंक हासिल किए। वहीं, 10वीं कक्षा में जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा के सन्नी ने 98.60, अमितोश कौर ने 98.20, शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं की पार्णिका ने 97.40, शंभवी ने 97.20, आयुष समा ने 96, डीएवी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की कृतिका ने 97, कांगड़ा जिले में अचीवर हब सीनियर सेकंडरी स्कूल के शरण्या शर्मा ने 10वीं में 98, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां कृतिक सूद ने 10वीं में 97.20, श्रेया और आदित ने 96.20 अंक हासिल किए।
दसवीं कक्षा के होनहार
डीएवी न्यू शिमला की अन्विता के 12वीं कला संकाय में 98% अंक
शिमला में 12वीं कक्षा में डीएवी न्यू शिमला की अन्विता शर्मा ने कला संकाय में 98, ताराहाल की जिगमेड डोलमा ने 97.2, केवी जतोग में मुस्कान ने वाणिज्य संकाय में 97.2, अंजलि ने 96.4 फीसदी अंक पाए। सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट ढली स्कूल में कला संकाय में नव्या चौहान 95.80 और सौरव शर्मा ने 95.40 फीसदी अंक पाए। डीएवी टूटू में कला संकाय की जिज्ञासा ने 96 फीसदी अंक पाए। डीएवी लक्कड़ बाजार में नॉन मेडिकल में श्रेयान कौंडल ने 96.8, आलौकिक ने 96.6 और कृष्णा नौटियाल ने 95.8 फीसदी अंक पाए। दसवीं में कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी चैल्सी की छात्रा मैत्री ने 98.40, अक्षिति धीमान ने 97.20, परीक्षा कपिल ने 97.20, वंशिका वर्मा ने 95.60, अनन्या शर्मा ने 95.20, वामिका शर्मा ने 95, जतोग में रुपाशी कौशल 97.6 फीसदी, सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल संजौली में एलिस ने 97, सुनंदनी ने 96 फीसदी अंक लिए।
हमीरपुर के प्रभात शर्मा ने कला संकाय में लिए 98.4 फीसदी अंक
12वीं कला संकाय में प्रभात शर्मा ने 98.4 फीसदी अंक, प्रियांजल ठाकुर ने 97.80 और अजय ने 97 फीसदी अंक लिए हैं। वहीं, आरोही ने दसवीं में 96.40 फीसदी प्राप्त किए। मंडी में डीएवी स्कूल सुंदरनगर के अर्णव कौशल ने 12वीं में 96.60 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी की दसवीं क की छात्रा रिधिमा शर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंक लिए हैं। सिरमौर में गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा की अंशिका चौहान ने 12वीं में 97 और अस्मिता शर्मा ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं में प्रभनूर कौर ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में अनुष्का सैनी ने दसवीं में 97 प्रतिशत, सिद्धार्थ ने 95.4 प्रतिशत अंक लिए हैं। 12वीं कक्षा कला संकाय में आयुषी दत्त शर्मा ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। द स्कॉलर्स होम स्कूल के अनुभव गर्ग (नॉन-मेडिकल) ने 97.60 फीसदी, महिका गोयल (ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम) ने 97, केशव गोयल ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौजी की गौरी ने 10वीं में 97 समायरा ने 96.60 और विधि ने 96.40 प्रतिशत अंक लिए हैं।
आईएएस अफसर बनना चाहती हैं पर्ल गौतम
डीएवी स्कूल बरमाणा की छात्रा पर्ल गौतम ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक लिए हैं। पर्ल ने बताया कि भगवान के आशीर्वाद से उन्होंने यह सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य सुनील गांगटा और अध्यापकों ने समय-समय पर उनका मार्गदर्शन किया, जिस कारण परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। पर्ल ने कहा कि माता-पिता ने उन्हें पूरा सहयोग किया। पर्ल ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। इसके लिए वह अभी से यूपीएससी की तैयारी करना शुरू करेंगी। पर्ल की माता सरिता गौतम गृहिणी हैं और पिता प्रवीण गौतम एनटीपीसी में नौकरी करते हैं।
कर्मा डेछन ने हर रोज दोहराया स्कूल से दिया काम, आठ घंटे तक की पढ़ाई
बद्दी में टीसीपी के पद पर तैनात गणेश लाल की होनहार बेटी कर्मा डेछन माला ने दसवीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा 99.2 अंक प्राप्त किए हैं। कर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपना माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। कर्मा को साइंस पढ़ना पंसद है। गणित में 100 फीसदी अंक आए हैं। इसके अलावा आईटी में भी उसने 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। गणेश लाल लाहौल स्पीति के उदयपुर तहसील के गोंपा गांव के रहने वाले हैं। कर्मा ने बातचीत में बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। पढ़ाई के लिए माता-पिता उसे पूरा स्पोर्ट करते हैं। उसके सभी पेपर काफी अच्छे हुए थे लेकिन इतने अंक आने की उम्मीद नहीं थीं। कर्मा का कहना है कि यह रोजाना करीब 7 से 8 पढ़ाई करती हैं। उसे स्कूल में जो पढ़ाया जाता है उसे वह अपने घर पर आकर दोहराती है। इसके अलावा वह छुट्टी वाले दिन और पेपरों के समय आठ से दस घंटे तक पढ़ाई करती हैं। खाली समय में पेटिंग, बैडमिंटन और गाना सुनना उसे पसंद है। उसने जमा एक कक्षा में मेडिकल लिया है और वह मेडिकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसके लिए वह अभी से मेहनत करना शुरू कर देगी। उसकी माता गृहिणी है और पढ़ाई में उनका मोरल स्पोर्ट हमेशा मिलता रहता है। प्रधानाचार्य अनिला नायर स्कूल के सभी अध्यापकों को सहयोग से संभव हुआ है।