हिमाचल में एक जून से शिक्षकों के तबादलों पर लगेगी रोक, 31 मार्च 2026 तक नहीं होंगे तबादले

Spread the love


 

Transfers of teachers will be banned in Himachal from June 1 transfers will not take place till March 31 2026

हिमाचल में एक जून से शिक्षकों के तबादलों पर पूर्ण रोक लगा दी जाएगी। इसके बाद 31 मार्च 2026 तक तबादले नहीं होंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाए रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। अधिकारियों को 31 मई तक तबादलों के सभी आवेदनों का निपटारा करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि तबादलों के लिए विभाग के पास करीब 18 हजार आवेदन आए हैं। विभाग आवेदनों की छंटनी करने में जुटा हुआ है। अगले 16 दिन में प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद कोई भी तबादला आदेश जारी नहीं होंगे। सालभर तबादले इसलिए नहीं किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए तबादला नीति पर भी मंथन किया जा रहा है। अधिकारियों के साथ इसको लेकर चर्चा की जा रही है। विभाग प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष भी रखेगा। पिछके कुछ सालों से इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, लेकिन सिरे नहीं चढ़े।

प्राथमिक शिक्षकों से वार्ता के लिए सरकार तैयार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे प्राथमिक शिक्षकों से वार्ता के लिए सरकार तैयार है। हर समस्या का हल वार्ता के माध्यम से ही निकलता है। शिक्षकों को स्कूलों में जाकर पढ़ाई करवाने पर ध्यान देना चाहिए। वार्ता के लिए मेरे पास शिक्षक कभी भी आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *