
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम 83.16 फीसदी रहा है। कांगड़ा डीसी और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने परिणाम जारी किया। 10वीं के बाद 12वीं कक्षा में भी बेटियों ने परचम लहराया है। ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में 75 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इसमें 61 छात्राएं व 14 छात्र हैं। ऊना की महक ने टाॅप किया है। सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट ऊना की महक ने 97.2 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामनगर (धर्मशाला) की खुशी, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की जाह्नवी ठाकुर व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैत की अंकिता ने 96.6 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है।
भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ कनिका, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा की पलक ठाकुर, सनराइज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह की नवनीत कौर, सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की कनक शर्मा, न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतरी के कृष लाहौरिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनौर की पायल शर्मा व भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की रिया रंगड़ा ने 96.4 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।
मार्च में हुई परीक्षा के दौरान प्रदेश भर में 2,300 केंद्रों पर नियमित और एसओएस के 93,494 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा का आयोजन लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर अन्य जिलों में 4 मार्च से हुआ था। चंबा के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान खोल दिया था। इसके चलते बोर्ड ने 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा स्थगित कर दी थी, जिसका आयोजन अप्रैल में हुआ था।
71,591 विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा, 8581 हुए फेल, हेल्पलाइन नंबर जारी
12वीं कक्षा में कुल 86,373 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें से 71,591 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 34,687 लड़के और 30,904 लड़कियां शामिल हैं। 8581 फेल हुए हैं। 5,847 की कंपार्टमेंट आई है। बोर्ड के अनुसार परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। साथ ही बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242139 (मंडी, लाहौल-स्पीति), 242140 (कांगडा), 242141 (शिमला, किनौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लु), 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक
रिजल्ट जारी होने पर सबसे छात्र अमर उजाला की वेबसाइट पर सबसे पहले नतीजे देख सकते हैं। यहां क्लिक करें और पंजीकरण करें। आप हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होमपेज पर 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करना है। अब मांगी गई डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज कर सबमिट करें। ऐसा करते ही आपकी इंटरमीडिएट मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी। आप इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण की तिथि तय, इतनी फीस लगेगी
परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 1000 रुपये व पुनर्निरीक्षण के लिए 800 रुपये प्रति विषय की दर से 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं। केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही मान्य होंगें तथा बिना शुल्क के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डिजीलॉकर पर कैसे कर सकते है?
स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सबसे पहले आपको मोबाइल फोन पर डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करना होगा या आप डॉयरेक्ट वेबसाइट पर digilocker.gov.in पर भी जा सकते हैं। यहां अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद, होमपेज पर एजुकेशन सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट का एक्टिव लिंक शो जाएगा। आप इसपर क्लिक करें। यहां रोल नंबर और मांगी गई आदि डिटेल्स को लिखकर सबमिट करें। ऐसा करते ही आपका रिजल्ट शो हो जाएगा।