
एनवीएस (नवोदय विद्यालय समिति) के गैर-शिक्षण पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में नकल के मामले सामने आने के बाद एसआईटी की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। नकल करने के कई अभ्यर्थी अंडर गारमेंट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर ले गए थे। परीक्षा केंद्र के बाहर चेकिंग के दौरान बचने के लिए अभ्यर्थियों ने यह तरकीब अपनाई थी। हालांकि, कई परीक्षा केंद्रों में जांच के दौरान अभ्यर्थियों से बाजू के नीचे से भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए थे।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर सरगना के बारे में सबूत जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच में पुलिस को सरगना के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं लेकिन पुलिस अभी तथ्यों को खंगाल रही है। वहीं अदालत ने भी आरोपी अभ्यर्थियों का पुलिस रिमांड बढ़ा दिया है। मंगलवार को पुलिस ने एनवीएस गैर शिक्षण जूनियर सचिवालय सेवा परीक्षा के दौरान गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों सात पुरुष और एक महिला को न्यायालय में पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। अभी तक की जांच में यह मामला सरकारी भर्ती परीक्षा के दौरान संगठित और जानबूझकर की गई अनुचित गतिविधियों से संबंधित माना जा रहा है।
परीक्षा केंद्रों से रिकॉर्ड कब्जे में लिया
पुलिस ने एनवीएस भर्ती परीक्षा में नकल करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। इसमें अभ्यर्थियों का आधार कार्ड, पेन कार्ड, एडमिट कार्ड और नकल करने के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी शामिल भी हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों के बयान की कॉपी कब्जे में ली है। इसमें अभ्यर्थियों ने नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ ले जाने की बात और गिरोह के संपर्क में आने व लेनदेन की बात कबूल की थी