
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को 12वीं कक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। संशोधित परिणामों के बाद पास प्रतिशतता में 5.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। विद्यार्थियों, अभिभावकों, निजी स्कूल संघ और शिक्षक संघों की आपत्तियों के बाद बोर्ड ने यह संशोधित परिणाम घोषित किया है। दरअसल बोर्ड ने रद्द पेपर की ओएमआर शीट की आंसर-की स्कैनिंग के लिए भेज दी थी, जिससे रद्द पेपर के अंक ही परिणाम में जोड़ दिए गए थे। अब बोर्ड ने अपनी गलती मानी है। बोर्ड ने पहले 17 मई 2025 को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था।
उस दौरान परीक्षा परिणामों की पास प्रतिशतता 83.14 फीसदी थी, लेकिन अब बुधवार को संशोधित परिणाम घोषित होने के बाद प्रदेश में जमा दो की पास प्रतिशतता 88.64 पहुंच गई है। बोर्ड की ओर से दोबारा जारी किए गए परिणामों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। संशोधित परिणामों के अनुसार विद्यार्थियों के अंकों में पांच से 13 अंकों तक वृद्धि हुई है। प्रदेशभर में 86,373 विद्यार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी थी। संशोधित परिणाम में 4724 अतिरिक्त विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इससे पहले 71,591 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी, लेकिन अब संशोधन के बाद अब 76,315 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, पहले 8581 विद्यार्थी परीक्षा में फेल और 5847 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट थी। लेकिन अब 5868 विद्यार्थी फेल और 3838 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट है।
वहीं, बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पुनर्मूल्यांकन के लिए विद्यार्थी 5 जून तक 1000 रुपये प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण प्रति विषय 800 रुपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। जबकि पहले 1 जून तक पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन कर सकते थे। बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी
ओवरऑल टॉप-10 मेरिट लिस्ट में भी हुआ बदलाव
संशोधित परिणाम घोषित होने से बोर्ड की ओर से जारी ओवरऑल मेरिट लिस्ट में भी बदलाव हुआ है। ओवरआल पहले स्थान पर रहने वाली विज्ञान संकाय की महक के पहले कुल अंक 486 थे, जो कि अब 498 हो गए हैं। हालांकि वह पहले पायदान पर रही हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली खुशी पुत्री सुरेश सिंह अब संशोधन के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। खुशी के पहले कुल अंक 483 थे, लेकिन अब कुल अंक 494 हो गए। जाह्नवी पुत्री यशवंत सिंह और अंकिता पुत्री कुशल कुमार के पहले कुल अंक 483 थे, लेकिन अब इन दोनों के अंक 495-495 हो गए हैं। हालांकि दोनों पहले भी ओवरऑल मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर थीं। इसी तरह जो विद्यार्थी पहले तीसरे स्थान पर थे, उनमें से कुछ विद्यार्थी चौथे और कुछ विद्यार्थी जो चौथे पर थे, वह अब पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जमा दो का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया गया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। पुनर्निरीक्षण और पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।