सचिवालय कर्मचारी संगठन ने स्टाफ के लिए मांगे पहचानपत्र

Spread the love
Secretariat Employees Organization demanded identity cards for the staff

 हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन ने सचिवालय के स्टाफ को पहचानपत्र देने और पार्किंग में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। शुक्रवार को संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीते दिनों मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर सुरक्षा कर्मी से हुई मारपीट की निंदा की गई। संघ ने विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने का आग्रह किया।  सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के प्रधान संजीव शर्मा ने कहा कि 21 मई को सुबह करीब 10:15 बजे प्रदेश सचिवालय के गेट नंबर एक पर सुरक्षा कर्मचारी के साथ अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट की।

यह घटना हिमाचल प्रदेश सचिवालय जैसे गरिमामयी संस्थान में घटी है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग को सौंपे ज्ञापन में संगठन ने सचिवालय की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने का आग्रह किया। कहा कि सचिवालय के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विशेष पहचानपत्र जारी किए जाएं, ताकि सुरक्षा कर्मचारियों की ओर से सचिवालय के कर्मचारियों तथा बाहरी व्यक्तियों की पहचान आसानी से की जा सके। संगठन ने यह भी अवगत करवाया कि सचिवालय की पार्किंग में बाहरी व्यक्तियों की ओर से वाहन पार्क किए जाते हैं, जिसके कारण सचिवालय की सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बना रहता है। कई बार इन बाहरी व्यक्तियों की ओर से सचिवालय के कर्मचारियों के साथ वाहन पार्क करने को लेकर नोकझोंक की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *