अमेरिकी सीनेट ने दलाई लामा के 90वें जन्मदिन को करुणा दिवस के रूप में मनाने और तिब्बती जनता के प्रति अमेरिका के दीर्घकालिक समर्थन को दोहराया है।
अमेरिकी सीनेट ने तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो के 90वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में दलाई लामा के 90वें जन्मदिन को करुणा दिवस के रूप में मनाने और तिब्बती जनता के प्रति अमेरिका के दीर्घकालिक समर्थन को दोहराया है।
प्रस्ताव के दौरान 200 से अधिक तिब्बती-अमेरिकी और तिब्बत के समर्थक वॉशिंगटन पहुंचे थे, ताकि इस प्रस्ताव के लिए समर्थन जुटाया जा सके। इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत संस्था की अध्यक्ष तेनचो ग्यात्सो ने कहा कि 14 जुलाई को अमेरिकी सीनेट में पारित यह प्रस्ताव दलाई लामा के करुणा और अहिंसा के संदेश के साथ तिब्बती जनता के मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका के गहरे और स्थायी समर्थन का प्रतीक है।
उन्होंने सीनेट और लॉबी दिवस में भाग लेने वाले सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया। संस्था की अध्यक्ष ने कहा कि दलाई लामा के जन्मदिन, 6 जुलाई को करुणा दिवस के रूप में मान्यता, तिब्बती जनता के मानवाधिकारों और मूलभूत स्वतंत्रता की पुष्टि, 15वें दलाई लामा की मान्यता में चीन के किसी भी हस्तक्षेप को धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करार देना, तिब्बत-चीन संघर्ष के इतिहास और दलाई लामा और तिब्बती जनता के प्रति अमेरिका के समर्थन की पुन पुष्टि आदि मुख्य बिंदु प्रस्ताव में शामिल हैं।
तेनचो ग्यात्सो ने कहा कि मुख्य तौर पर जेफ मर्कली (डेमोक्रेट, ओरेगन) व टॉड यंग (रिपब्लिकन, इंडियाना), माइकल मैककॉल (रिपब्लिकन, टेक्सास) और जिम मैकगवर्न (डेमोक्रेट, मैसाचुसेट्स) सीनेट में इस प्रस्ताव को लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव अमेरिका की ओर से हाल के वर्षों में पारित तीन महत्वपूर्ण तिब्बत समर्थक कानूनों 2018 का तिब्बत तक पारस्परिक पहुंच अधिनियम, 2020 का तिब्बती नीति और समर्थन अधिनियम और 2024 का तिब्बत समाधान अधिनियम की कड़ी में एक और अहम कदम है।
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन और निर्वासित तिब्बत सरकार के धर्म एवं संस्कृति विभाग की ओर से नामग्याल मठ के सहयोग से 14वें दलाई लामा की दीर्घायु के लिए पांच दिवसीय महागुरु भुमछोक (समर्पण समारोह) का आयोजन मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखांग मठ में किया जा रहा है। समारोह के पहले दिन बुधवार को प्रार्थना सत्र में कार्यवाहक सिक्योंग एवं शिक्षा मंत्री थर्लाम डोल्मा चंगरा ने विशेष रूप से भाग लिया। उनके साथ केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की स्वायत्त संस्थाओं के प्रमुख के तौर पर निर्वाचन आयुक्त लोबसांग येशी, लोक सेवा आयुक्त कर्मा येशी और महालेखाकार ताशी टोपग्याल ने भी शिरकत की। यह विशेष धार्मिक आयोजन दलाई लामा की दीर्घायु और विश्व शांति के लिए समर्पित है, जिसमें तिब्बती समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे।