सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के विद्यार्थी एक नया प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं। प्रोजेक्ट के माध्यम से एसपीयू, एचपीयू और दूसरी बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर चुके विद्यार्थी अपनी ऑनलाइन किताबें दूसरे विद्यार्थियों को आधे दाम पर बेच सकेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों से आकर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने दूसरे विद्यार्थियों को भी शिक्षित करने की ठानी है। इसके लिए इन दिनों एक नया प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं। इसी महीने इसे लॉन्च करने की तैयारी है। प्रोजेक्ट के माध्यम से एसपीयू, एचपीयू और दूसरी बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर चुके विद्यार्थी अपनी ऑनलाइन किताबें दूसरे विद्यार्थियों को आधे दाम पर बेच सकेंगे। प्रोजेक्ट को एसपीयू मंडी के बीसीए के छात्र लक्ष्य गुलेरिया, चांदनी ठाकुर और एमसीए विभाग के गौरव शर्मा, मोक्षिका और रिचा तैयार कर रहे है
उनका मानना है कि कई विद्यार्थी नई किताबें नहीं खरीद पाते हैं। इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद वह ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आधे दाम पर किताबें ले सकेंगे। वेबसाइट पर किताबों के लिए एसपीयू के विद्यार्थी इन दिनों जो विद्यार्थी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, उनसे किताबों को लेकर जानकारी ले रहे हैं। अभी तक प्रदेश भर से 22 विद्यार्थी आगे आए हैं और करीब 80 किताबों की पेशकश की है। पढ़ाई कर किताबें बेचने या दान में देने के लिए विद्यार्थियों ने स्कैनर जारी किया है। कोई भी इसे स्कैन कर किताबों के बारे में गूगल पर जाकर फार्म भरकर जानकारी दे सकता है।
वेबसाइट को तैयार कर रहीं रिचा और गौरव बताते हैं कि इसका मुख्य मकसद सभी को शिक्षित करना है। इसके अलावा पेड़ों के कटान को भी रोकना है। वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी और कालेजों के नोट्स और प्रश्नपत्र भी उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि विद्यार्थी इन्हें देखकर भावी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर पंजीकरण निशुल्क होगा। कोई भी वेबसाइट पर आकर किताबों की जानकारी ले सकता है। इससे पहले भी एसपीयू मंडी के विद्यार्थी शहर की जरूरतों को लेकर वेबसाइट तैयार कर चुके हैं।