रेरा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 31 लाख रुपये का चेक किया भेंट, अन्य संगठनों ने भी दी राशि

Spread the love

हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण ने आपदा राहत कोष के लिए 31 लाख रुपये का चेक भेंट किया है। वहीं, हमीरपुर जिले के निवासी प्रोफेसर सुरेश कुमार ने शिमला में आपदा राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का चेक भेंट किया।
 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष आरडी धीमान की ओर से शिमला में प्राधिकरण की ओर से आपदा राहत कोष के लिए 31 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया।

मुख्यमंत्री सुक्खू को वीरवार को ही हमीरपुर जिले के निवासी प्रोफेसर सुरेश कुमार ने शिमला में आपदा राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का चेक भेंट किया। वर्धमान समूह बद्दी के अध्यक्ष एवं निदेशक इंद्र मोहन सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को शिमला में आपदा राहत कोष के लिए 50 लाख रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट मामले अतुल भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सुक्खू को शिमला में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा की ओर से क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 8.11 लाख रुपये के चेक भेंट किए गए। जिला सोलन के प्रबंध निदेशक मनजोत सिंह पुरेवाल ने शिमला में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया।

हिमाचल प्रदेश सचिवालय चालक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुक्खू से मुलाकात कर उन्हें शिमला में कांगड़ा जिले के बैजनाथ क्षेत्र के लोगों की ओर से बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.93 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *