जयराम बोले-मंडी में प्राकृतिक आपदा से हुआ 1000 करोड़ का नुकसान, सरकार संवेदनशील नहीं

Spread the love

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को कैबिनेट बैठक में मंडी जिले के लिए विशेष आपदा पैकेज घोषित करने का फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़कों की स्थिति बहुत अधिक खराब है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज, करसोग और नाचन में प्राकृतिक आपदा से 1000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को कैबिनेट बैठक में मंडी जिले के लिए विशेष आपदा पैकेज घोषित करने का फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़कों की स्थिति बहुत अधिक खराब है। कुछ जगह अस्थायी व्यवस्था हुई है और अधिकांश क्षेत्र अभी भी सुविधाओं से महरूम है। नेता विपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी जिला के विशेष कर सराज क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर संवेदनशील नहीं है। बीते दिनों की लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का तबादला कर दिया गया है। इससे राहत कार्य और भी प्रभावित हो रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार आपदा में अवसर ढूंढ रही है। कड़े प्रयासों से उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में बागवानी कॉलेज खोला था लेकिन मुख्यमंत्री ने क्षेत्र का दौरा करते ही शिमला पहुंचकर पहला आदेश इस कॉलेज को शिफ्ट करने का किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल ही ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का उन्हें फोन आया था और उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र से पंचायतीराज के प्रशिक्षण केंद्र को शिफ्ट किया जाना है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार मदद करने की जगह कार्यालय शिफ्ट करने में जुट गई है।

गत सिंह नेगी की बयानबाजी को लेकर जताई नाराजगी
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने बीते दिनों राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की ओर से की गई बयानबाजी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मंत्री नेगी का कहना है कि जब सराज में नुकसान हुआ तब जयराम ठाकुर को आपदा से हुए नुकसान की याद आई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री जगत सिंह नेगी को इस समय संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह  से भी इस प्रकार के बयान देने वाले मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी में भारतीय जनता पार्टी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से ही राहत कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही दिल्ली का दौरा कर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर स्थिति का जायजा रखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *