श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट ने 23 जुलाई को अंतिम जत्था भेजकर अब पंजीकरण बंद कर दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब श्रीखंड यात्रा के लिए पंजीकरण पूर्णतः बंद कर दिया गया है। एसडीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अब यात्रा पर न निकलें।
10 जुलाई से आधिकारिक रूप से शुरू हुई पवित्र श्रीखंड महादेव यात्रा संपन्न हो गई है। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट ने 23 जुलाई को अंतिम जत्था भेजकर अब पंजीकरण बंद कर दिया है। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि यात्रा के समापन के साथ ही सभी पड़ावों पर प्रशासन की ओर से दी जा रही मेडिकल सहायता, रेस्क्यू सेवाएं और अन्य सुविधाएं अब बंद कर दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों के वापस बेस कैंप पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम और अन्य रेस्क्यू दल श्रीखंड मार्ग की रेकी कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई श्रद्धालु पीछे न छूट गया हो। प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब श्रीखंड यात्रा के लिए पंजीकरण पूर्णतः बंद कर दिया गया है। एसडीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अब यात्रा पर न निकलें। उन्होंने चेतावनी दी है कि चोरी-छिपे यात्रा पर जाना नियमों का उल्लंघन है और इससे जान को गंभीर खतरा भी हो सकता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति नियमों को तोड़ता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि इस पवित्र यात्रा का समापन सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया जा सके।