ऊना में 12 वोल्वो बसों और दो टेंपो ट्रैवलर का चालान

परिवहन विभाग ने बिना टैक्स और नियमों की अवहेलना करने वाले बस ऑपरेटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग की टीम ने रविवार देरशाम और सोमवार सुबह कार्रवाई कर टैक्स चोरी और नियमों का उल्लंघन करने पर 12 वोल्वो बसों समेत 14 वाहनों के चालान काटकर 1.14 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के पास कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि बाहरी राज्यों से वोल्वो बसों समेत अन्य वाहन बिना टैक्स जमा करवाए ही प्रवेश में आवागमन कर रहे हैं। इस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए रविवार देरशाम को ऊना-पंडोगा मार्ग पर कार्रवाई करते हुए छह वोल्वो बसों को बिना टैक्स से पकड़ा। वहीं, सोमवार सुबह धर्मशाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक यूनियन ऊना के समीप नाका लगाकर छह वोल्वो बसों और दो टेंपो ट्रैवलर को बिना टैक्स से पकड़ा। आरटीओ राजेश कौशल और एआरटीओ अशोक ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 12 वोल्वो बसों समेत दो टेंपो ट्रैवलर को बिना टैक्स का भुगतान किए पकड़ा है। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर 1.14 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। उन्होंने कहा कि वोल्वो बसें और टेंपो ट्रैवलर पंजाब और दिल्ली में पंजीकृत हैं। उन्होंने साफ किया है कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
वाहनों की नियमित रूप होगी जांच
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विभाग आगामी समय में भी कड़ी कार्रवाई करेगा। बिना टैक्स वाहनों की आवाजाही अधिकतर देर रात और सुबह तड़के होती है। इस पर भी विभाग की नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *