अब ट्रेवल एजेंटों और टैक्सी ऑपरेटरों से ठगी कर रहे शातिर

प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके हिमाचल के ट्रेवल एजेंट और टैक्सी ऑपरेटर अब शातिरों के निशाने पर हैं। चंडीगढ़, दिल्ली एयरपोर्ट समेत कालका, अंबाला रेलवे स्टेशन से बुकिंग का झांसा देकर ठगी की जा रही है। ट्रेवल एजेंटों और टैक्सी ऑपरेटरों को पैकेज बुकिंग का झांसा देकर शातिर उन्हें एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन बुला रहे हैं। पैकेज की आस में ट्रेवल एजेंट और टैक्सी ऑपरेटर अपने चालकों को तुरंत टूरिस्टों को लाने के लिए भेज देते हैं। चालक का नंबर मिलते ही शातिर तुरंत फोन कर चालक से पेमेंट एप के जरिए पैसे मांगते हैं और मिलने पर पैकेज के साथ पैसा लौटाने की मांग करते हैं। पैकेज हाथ से न निकल जाए इसलिए चालक भी पैसा भेज देते हैं लेकिन जब टैक्सी एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचती है तो वहां टूरिस्ट नहीं मिलता। अगर चालक फोन करे तो पहले कोई फोन नहीं सुना जाता, सुन ले तो गाली गलौज की जाती है। शिमला, कुल्लू-मनाली सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के पर्यटन कारोबारियों के साथ ऐसी ठगी हो चुकी हैं। इसको लेकर चंड़ीगढ़ और दिल्ली में शिकायतें भी दर्ज करवाई गई हैं। साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर करें शिकायत
साइबर ठगों से बचने के लिए सावधान रहना बेहद जरूरी है। अगर कोई पैसे मांगता है तो पहले पूरी जांच पड़ताल कर लें। अगर आपके साथ फ्राड हो जाता है तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *