हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सराहां क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक विद्या प्रकाश दोगुना पैसा कमाने के चक्कर में डेढ़ करोड़ रुपये गंवा बैठे। उन्होंने पुलिस थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पच्छाद पुलिस ने मामला जांच के लिए एसआईटी को भेज दिया है। शिकायत में भूतपूर्व सैनिक ने बताया कि उसने डेढ़ करोड़ रुपये क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किए थे।
दो साल में राशि को दोगुना करने का आश्वासन उसे दिया था लेकिन उसे निवेश की राशि का भुगतान भी नहीं हो पाया। उन्होंने जिस आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है, उसे हाल ही में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले सिरमौर के ददाहू, पांवटा साहिब, नाहन, शिलाई और सतौन के करीब चार दर्जन लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में करीब 60 लाख रुपये डूबने की शिकायत पुलिस अधीक्षक सिरमौर से की थी।