#आकृति मिस, कार्तिक चुने मिस्टर फ्रेशर ।

हिमाचल न्यूज़ अलर्ट

आस्था कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बीएड कॉलेज) कुनिहार में नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी व नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। दो चरणों में आयोजित इन कार्यक्रमों में जहाँ सर्वप्रथम कॉलेज में बी० एड० प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी ने नववर्ष 2024 का स्वागत कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कॉलेज प्रवक्ता जयपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में बी० एड० प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें मृणाल व वैशाली द्वारा युगल नृत्य, तमन्ना एंव ग्रुप द्वारा पंजाबी भांगड़ा, कल्पना व निकिता द्वारा पहाड़ी नृत्य व दीक्षा द्वारा एकल नृत्य ने समा बांध दिया।

इस दौरान नए प्रशिक्षुओं के लिए फ्रेशर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे। प्रतियोगिता में आकृति को मिस और कार्तिक को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। इसके अतिरिक्त चेतना व हर्ष को फर्स्ट रनर अप व रश्मि और निशांत को मिस व मिस्टर परसोना चुना गया। दूसरे चरण में कॉलेज के सभी प्रशिक्षुओं ने मिलजुल कर नववर्ष 2024 का स्वागत किया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।

इसमें रक्षधा व अंजली द्वारा गड़वाली नृत्य, अंकुश व ग्रुप द्वारा कव्वाली, विश्व, पूनम व सपना द्वारा पंजाबी नृत्य, राधा द्वारा एकल नृत्य, रोहित एवं ग्रुप की पहाड़ी नाटी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। समारोह के अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. कश्मीर सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं व प्राध्यापकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य किरन बाला, प्राध्यापक अमिता ठाकुर, शिवानी शर्मा, छाया शर्मा, पूजा ठाकुर, राजन परिहार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *