# नेल पॉलिश, टैटू, खुली या तंग मोरी की पैंट-सलवार पहन स्कूल आने पर रोक, सरकार ने जारी किए निर्देश|

हिमाचल न्यूज़ अलर्ट

राज्य सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र से वर्दी के रंग-रूप और अन्य पहनावों को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। 

Ban on coming to govt school wearing nail polish, tattoo, open or tight-fitting pants and salwar.

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थी बालों में जेल, हाथों में नेल पॉलिश, शरीर पर टैटू और खुली या तंग मोरी की पैंट-सलवार पहनकर नहीं आ सकेंगे। राज्य सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र से वर्दी के रंग-रूप और अन्य पहनावों को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्राओं के लिए घुटने से नीचे तक स्कर्ट, कमर से नीचे तक शर्ट पहनना और लंबे बाल होने पर दो चोटी बनाना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशकों को तय नियमों का नए सत्र से पालन सुनिश्चित करवाने के लिए पत्र भेज दिए हैं। पहली से बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाले करीब साढ़े सात लाख विद्यार्थियों को नए सत्र से पहनावे में बदलाव लाना होगा। 

 शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट है कि छात्राओं के सूट की लंबाई घुटनों से एक इंच नीचे होगी। सलवार की मोरी न तो बहुत अधिक होगी और न अधिक तंग। स्कूल शर्ट-स्कर्ट चुनते हैं तो शर्ट के कॉलर सफारी सूट जैसेे होंगे। सूट और शर्ट पूरे बाजू के बनाने होंगे। लंबी जुराबें पहननी होंगी। टाई को शर्ट के पहले बटन को बंद करते हुए लगाना होगा। लंबे बालों वाली छात्राओं को रिबन बांध कर दो चोटी करनी होगी। छोटे बाल वाली छात्राओं को हेयर बैंड के साथ हेयर पिन लगानी होगी। छात्राओं को दुपट्टा भी पहनना होगा। छात्रों को छोटे बाल रखने होंगे। सिख समुदाय के छात्रों को सफेद पटका पहनना होगा। बालों में जेल लगाने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा मेकअप कर आने, आभूषण पहनने, ऊंची एड़ी के जूते या बूट पहनने पर रोक लगाई है। 

वर्दी के चयन के लिए स्कूल प्रमुख-एसएमसी अधिकृत
सरकार ने वर्दी का रंग और रूप तय करने का अधिकार स्कूल प्रमुख और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) को दिया है। इसके लिए वर्दी के रंगों के छह विकल्प हैं। वर्दी का कोई भी विकल्प तय नहीं होने पर स्कूल पुरानी वर्दी चुन सकेंगे। बैग फ्री डे या अन्य किसी विशेष दिवस पर स्कूल ट्रैक सूट भी लगा सकेंगे। 

छात्रों की वर्दी के 6 विकल्प
शर्ट     पैंट              
सफेद    ग्रे
सफेद     नेवी ब्लू
लाइट पीच    चाॅकलेट ब्राउन
लाइट खाकी    मिलिट्री ग्रीन
पिस्ता ग्रीन     लाइट खाकी
सफेद    लाइट ग्रे

छात्राओं की वर्दी के 6 विकल्प
सूट/सलवार  
लाइट ग्रे/सफेद   
नेवी ब्लू/सफेद 
 लाइट पीच/सफेद 
मिलिट्री ग्रीन/सफेद 
प पिस्ता ग्रीन/सफेद  
 ग्रे व मरुन चेक/सफेद

छात्राओं के लिए शर्ट, पैंट और स्कर्ट के रंग छात्रों की तरह ही चुनने होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *