हिमाचल न्यूज़ अलर्ट
मौहल में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
जिला कल्लू के मौहल में कुल्लू युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। तो वही इस बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के द्वारा एक बूथ पर पांच यूथ को जोड़ा जाएगा और कांग्रेस सरकार की नीतियों का घर-घर प्रचार किया जाएगा।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुल्लू विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी युवा कांग्रेस के द्वारा यहां पर गांव-गांव में अभियान चलाया गया और अधिक से अधिक युवाओं को युवा कांग्रेस के साथ जोड़ा गया है।
अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा और हर बूथ में युवाओं के साथ बैठक की जाएगी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा युवाओं के हित में जो योजनाएं चलाई जा रही है। उसके बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी और उसका लाभ भी युवाओं को दिया जाएगा।
गिरीश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा युवाओं को अब स्वरोजगार की दिशा में कई लाभ दिए जा रहे हैं और कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें सब्सिडी भी दी जा रही है। ताकि प्रदेश का युवा अपने लिए स्वरोजगार की राह को तलाश सके।