# सरकार और क्रस्ना लैब के बीच टूटा गतिरोध, वार्ता सफल होने पर तीसरे दिन शुरू हुए टेस्ट|

हिमाचल न्यूज़ अलर्ट

सरकार और क्रस्ना लैब के बीच दो दिन से जारी गतिरोध शुक्रवार को टूट गया। जानकारी के अनुसार क्रस्ना लैब की सरकार के साथ वार्ता सफल रही है।

Deadlock broken between govt and Krasna Lab, tests started on third day

सरकार और क्रस्ना लैब के बीच दो दिन से जारी गतिरोध शुक्रवार को टूट गया। जानकारी के अनुसार क्रस्ना लैब की सरकार के साथ वार्ता सफल रही है। इसके बाद आईजीएमसी सहित प्रदेश के अन्य अस्पतालों में मौजूद क्रस्ना लैब में मरीजों के टेस्ट लेने शुरू कर दिए गए हैं।

कंपनी ने बीते 9 महीने की लंबित 54 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मांग को लेकर मरीजों के टेस्ट बंद कर दिए थे। अब सरकार के आश्वासन के बाद क्रस्ना लैब ने टेस्ट सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं।  दो दिन टेस्ट नहीं होने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

आईजीएमसी में टेस्ट शुरू होने से मरीजों को राहत
 आईजीएमसी शिमला में क्रस्ना लैब ने मरीजों के सैंपल लेकर जांच करना शुरू कर दी है। लैब संचालकों का कहना है कि उन्हें मरीजों के टेस्ट करने के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। लिहाजा, अब सैंपल लेकर टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गईं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *