हिमाचल न्यूज़ अलर्ट
ऊना जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बसोली गांव में एक व्यक्ति की ओर से नकली दवा तैयार करने व बिक्री करने के मामले का खुलासा हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बसोली गांव में एक व्यक्ति की ओर से नकली दवा तैयार करने व बिक्री करने के मामले का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी काफी लंबे समय से यह काला धंधा कर रहा था और उससे लाखों की कमाई की।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह बसोली गांव पहुंचकर उस स्थान पर दबिश दी, जहां आरोपी दवाइयां तैयार करता था। पुलिस जांच में गांव के पास ही झाड़ियों में बड़ी मात्रा में जलाए हुए दवाओं के रैपर भी मिले हैं। आरोपी ने दवाइयां चार से पांच अलग-अलग स्थानों पर जलाई हैं। इसके अलावा मशहूर दवा कंपनियों के नाम से छपे रैपर के रोल भी बरामद किए गए हैं। इनका लेवल लगाकर आरोपी दवाइयां बेचता था। इसके अलावा दवाई तैयार करने से जुड़े जरूरी उपकरण भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस की भनक लगते ही आरोपी पहले ही फरार हो गया। हालांकि, उसके परिवार में पत्नी और बेटे को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है। आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
आरोपी से पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों से बचने के लिए मदनपुर बसोली में ही एक दुकाननुमा कमरा और एक अंडरग्राउंड टंकी तैयार की हुई थी। बताया जा रहा कि आरोपी बसोली गांव में बीते करीब 25 साल से रह रहा था और मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। कम समय में उसने लाखों की संपत्ति इस क्षेत्र में बना ली और जमीन भी खरीद ली।
अंडग्राउंड टंकी से मिले प्रसिद्ध दवा कंपनियों के लेबल रोल
अंडग्राउंड टंकी से पुलिस को प्रसिद्ध दवा कंपनियों के नाम से अंकित लेबल रोल मिले, जिन्हे आरोपी दवा तैयार कर रैपर के पीछे चिपका देता था। वहीं आरोपी गुरुवार रात को ही बड़ी मात्रा में दवाइयां जला भी गया, ताकि कोई सबूत न छूटे।
लोगों को बताता था, कैरी बैग तैयार कर रहा हूं
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लोगों को यह बताता था कि वह कैरी बैग तैयार करता है। लेकिन कम समय में अच्छी खासी संपत्ति बनाने के कारण वह क्षेत्र में लोगों की चर्चा में रहता था। इस बीच शक की सूई घूमने के बाद एक निजी चैनल की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन में आरोपी ने अपने धंधे से जुड़े कई राज उगल दिए, जिसके गुरुवार शाम को प्रसारित होने के बाद पुलिस शुक्रवार सुबह छापेमारी करने पहुंची।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी शुरुआती जांच चल रही है, जिसमें कुछ दवाएं बरामद हुई है। वहीं काफी मात्रा में दवाओं के जलाए जाने की बात भी सामने आई है। कहा कि जांच में बरामद सामान के आधार पर जांच जारी है। जल्द आरोपी को काबू किया जाए।