# हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, कई मैदानी जिले शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। 

Himachal Weather Forecast Update Today: Cold Wave, Dense Fog in Mandi, Hamirpur, Una, Solan Mausam News

हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। मैदानी जिलों ऊना व मंडी सहित प्रदेश में सात स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।  कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर से अभी राहत के आसार कम हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के मैदानी जिलों में 16 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया। केंद्र के अनुसार दो दिनों के दौरान सुबह के समय मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब-धौलाकुआं) और सोलन (बद्दी- नालागढ़) के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

वाहन चालकों को सुबह के समय सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है। सोमवार सुबह भी इन क्षेत्रों में कोहरे व ठंड से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। उधर, राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 16 व 17 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 18 जनवरी से सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। वहीं, आज राजधानी शिमला व अन्य ऊपरी क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है। 

कहां कितना तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4, सुंदरनगर -0.7, भुंतर 0.0, कल्पा -0.2, धर्मशाला 6.2, ऊना -1.8, नाहन 6.1, केलांग -4.6, पालमपुर 3.0, सोलन 0.4, मनाली 1.2, कांगड़ा 3.8, मंडी -1.5, चंबा 2.4, डलहौजी 6.4, जुब्बड़हट्टी 5.2, कुफरी 5.9, कुकुमसेरी -9.4, नारकंडा 4.0, भरमौर 5.2 , रिकांगपिओ 2.1, धौलाकुआं 3.4, बरठीं -0.6, समदो 3.3, पांवटा साहिब 6.5, सराहन 3.5 और देहरागोपीपुर में  3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *