किन्नौर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बुधवार दोपहर को हुए इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार एक नई बोलेरो कैंपर गाड़ी रिकांगपिओ से शिरड़ी संपर्क मार्ग से सांगला की तरफ जा रही थी और इसी दौरान गहरी खाई में जा गिरी।
इससे गाड़ी चालक सहित चार अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुदारंग से करीब पांच-छह किलोमीटर आगे हुआ। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से शवों को खाई से निकालकर रिकांगपिओ अस्पताल पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे की पुष्टि एसपी किन्नौर विवेक चहल ने की है