निगम की खटारा बसों में जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे यात्री
-कई बसों में दरवाजे पूरी तरह जाम,दुर्घटनाओं का अंदेशा
-दरवाजों को लोहे की पत्तियों के सहारे किया गया है फिक्स
घुमारवीं।बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम सब डिपो घुमारवीं की अधिकतम बसों में सुरक्षा के प्रबंध नहीं है। अधिकतर बसों के दरवाजे खराब पड़े हैं। रखरखाव की कमी के कारण बसों में लगे अधिकांश दरवाजे काम नहीं करते। जाम होने के कारण दरवाजे न बंद होते हैं और न ही खुलते हैं।
इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना राह है। आलम ऐसा है, कई बसों में पत्थर रखकर दरवाजे खुले रखने पड़ते हैं और कई बसों में दरवाजों को रस्सियों से बांधा जाता है।
जबकि कुछ दरवाजों में लोहे की पत्तियां फिक्स की हुई हैं। इन बसों में हाइड्रोलिक दरवाजे लगे हुए हैं, जिनका स्विच ड्राइवर के पास होता है। सवारी उतारने, चढ़ाने के उपरांत चालक इन दरवाजों को खोलना या बंद करते हैं। लेकिन हालात यह है कि बसों में लगाए गए यह दरवाजे, स्विच बिल्कुल भी काम नहीं करते हैं।
जिस वजह से इन दरवाजों को लोहे की पत्तियों के सहारे फिक्स कर दिया गया है। ऐसे में कभी भी हादसे होने का डर बना हुआ है। यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सर्दी का मौसम होने के कारण दरवाजे खुले रखने से ठंडी हवा अंदर आती है और बीमार होने का खतरा बना रहता है।
इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इन बसों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सवारियां जान जोखिम में डालकर परिवहन निगम की इन बसों में सफर करने को मजबूर है।कुछ बसों के दरवाजे खराब है, लेकिन सभी बसें निर्धारित रूटों पर जाती है। हमारे पास अतिरिक्त बसें नहीं हैं। जिस वजह से दरवाजों को ठीक करने में मुश्किल आ रही है। लेकिन बसों के दरवाजों को ठीक करने के लिए जल्द ही एक-एक कर बसों को वर्कशॉप भेजा जाएगा।