शिमला। सप्ताह में एक दिन छोड़कर कुल्लू और धर्मशाला के लिए हवाई उड़ान होगी। 9 दिसंबर को दिल्ली से शिमला और फिर कुल्लू के लिए हवाई जहाज उड़ान भरेगा। 10 दिसंबर को दिल्ली से शिमला और शिमला से धर्मशाला के लोगों को हवाई सेवा सुविधा मिलनी आरंभ हो जाएगी। हैली टैक्सी की टाइमिंग को ध्यान में रखकर इन हवाई उड़ानों के दिन तय किए जा रहे हैं। सरकार चाहती है कि प्रदेश की हवाई उड़ानों और हैली टैक्सी सेवा की टाइमिंग में कोई टकराव न हो। ऐसे में हवाई सेवा की टाइमिंग निर्धारित करने में खासी कसरत करनी पड़ रही है। हैली टैक्सी सेवा हफ्ते में तीन दिन शिमला से कुल्लू और तीन दिन शिमला से धर्मशाला के लिए निर्धारित है। इस कारण से शिमला से कुल्लू और शिमला से धर्मशाला का हवाई उड़ानें उन दिनों में तय होगी जब हैली टैक्सी सेवा उपलब्ध न हो। इसके अलावा इन रूटों का हवाई किराया अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है। पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक रविंद्र शर्मा ने कहा कि शिमला- कुल्लू और शिमला- धर्मशाला हवाई सेवा की समयसारिणी और किराये को फाइनल किया जा रहा है।