# राम मंदिर अयोध्या के मॉडल को सनातन धर्म मंदिर लोअर बजार में भक्तों के दर्शन के लिए सम्मान पूर्वक किया गया है सुसज्जित |

राम प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा के संपूर्ण होने के बाद श्री राम लल्ला अयोध्या मंदिर के माडल को सनातन धर्म मंदिर लोअर बजार मे भक्तो के दर्शन के लिए सम्मान पूर्वक सुसज्जित कर दिया गया है। 4 फुट चौडा 6 फुट लम्बा 6 फुट ऊंचा मंदिर का माडल झांकियो मे भी आस्था और आकर्षण बना रहा मंदिर मे अयोध्या मंदिर की तर्ज पर राम ल्ल्ला की एक प्रतिमा भी लगाई गई है।

श्री श्याम परिवार के मुख्य सलाहकार और शोभा यात्रा की झांकियो के संचालक अशोक गुप्ता के अनुसार सभी झांकियो को दर्शनीय बनाने का प्रयास सबके सहयोग से किया गया।

शोभा यात्रा मे मंदिर के माडल को बनवाने के पीछे एक ही मकसद था की हमारे पास इस ऐतिहासिक दिन की एक समृती होनी चाहिए|

जिसे देख कर हम हमेशा इस दिन को याद करते रहे। उन्होने कहा की हमने प्रयास किया की झांकियो मे हम एक ऐसी झांकी दिखाए जिसको देख कर हर आमजन अयोध्या मे होने का एहसास कर सके हजारो लोगो ने शोभा यात्रा के दौरान आस्था के साथ मंदिर पर शीश नवाया और अपनी फोटो के साथ साथ सैल्फिया भी ली जो सबके लिए यादगार बन गई। इतना भव्य मंदिर का माडल शायद ही हिमाचल मे दूसरा कही बना होगा॥


मंदिर के पुजारी हेमराज शर्मा ने बताया की कल से ही सैकडो की तादाद मे भक्त मंदिर पहुच रहे है और धूप दीप के साथ राम मंदिर की पूजा कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *