प्राधिकरण ने 1937 करोड़ के निवेश वाली नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और मौजूदा इकाइयों के पर्याप्त विस्तार के लिए 27 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी।
राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं निगरानी प्राधिकरण की 28वीं बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में प्राधिकरण ने 1937 करोड़ के निवेश वाली नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और मौजूदा इकाइयों के पर्याप्त विस्तार के लिए 27 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी। इन इकाइयों में करीब 2715 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें चिड़गांव व ठियोग में सेब व अन्य फलों की स्टोरेज के लिए कोल्ड स्टोर स्थापित करने की मंजूरी भी शामिल हैं।