# सोलंगनाला में नए साल की पहली बर्फबारी, पर्यटक हुए गदगद, जानें 2 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम|

Himachal Weather: First snowfall of the new year in Solangnala, tourists go crazy, know the forecast till Febr

मौसम के करवट लेने के बाद सोलंगनाला में नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। इसके अलावा रोहतांग दर्रा, अटल टनल, कुंजम दर्रा, शिंकुला दर्रा सहित बारालाचा में ताजा बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम के करवट लेने के बाद शुक्रवार को सोलंगनाला में नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। इसके अलावा रोहतांग दर्रा, अटल टनल, कुंजम दर्रा, शिंकुला दर्रा सहित बारालाचा में ताजा बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

अटल टनल के दोनों छोर में बर्फ गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद है। कुल्लू और लाहौल के बीच फोर बाई फोर वाहन चल रहे हैं। सोलंगनाला में बर्फबारी से पर्यटकों के साथ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। हिमपात के बाद सोलंग वैली सैलानियों से गुलजार हो गई है। बर्फ के दीदार के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में सोलंगनाला पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों घाटी में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है। उधर, राजधानी शिमला व अन्य भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है। 

जानें 2 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 2 फरवरी तक हिमाचल के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। 30 जनवरी से 2 फरवरी तक मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।  27 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। 

छह स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में

राज्य में छह स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। वहीं, मंडी सहित पांच जगह का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। शिमला में न्यूनतम तापमान 4.0, संदरनगर 1.1, भुंतर 0.7, कल्पा -3.6 , धर्मशाला 5.2 , ऊना 3.0, नाहन 7.3, पालमपुर 3.5, सोलन 2.6, मनाली -1.5, कांगड़ा 4.6, मंडी 0.9, डलहौजी 2.7, जुब्बड़हट्टी 6.6, कुफरी 1.4, कुकुमसेरी -5.8 , नारकंडा -2.1, भरमौर 0.9, रिकांगपिओ -0.8, सेऊबाग 0.5 , धौलाकुआं 3.9, बरठीं 1.0, समदो -5.9, पांवटा साहिब 7.0, सराहन 0.5 और देहरागोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *