# महापौर सुरेंद्र चौहान कनलोग वार्ड में सुनीं समस्याएं, लोगों ने सड़क को बहाल करने की उठाई मांग|

नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान कनलोग वार्ड में आम जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों ने आपदा के कारण ढही कनलोग सड़क को बहाल करने का काम जल्द शुरू करने के मांग की। 

Mayor Surendra Chauhan heard the problems in Kanlog ward, people raised demand to restore the road.

महापौर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान कनलोग वार्ड में आम जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों ने आपदा के कारण ढही कनलोग सड़क को बहाल करने का काम जल्द शुरू करने के मांग की। महापौर ने वार्डों में चल रहे कामों का जायजा भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *