सीमा सड़क संगठन की 70 व 94 आरसीसी ने बर्फबारी से निपटने के लिए 34 मशीन और 250 कामगार मोर्चा संभालने को तैनात किए हैं। अब से इन संगठन के जवानों की बर्फ हटाओ अभियान की परीक्षा शुरू होगी।
सीमा क्षेत्र सरचू और संसारीनाला तक सड़क का जिम्मा संभालने वाले सीमा सड़क संगठन की 70 व 94 आरसीसी ने बर्फबारी से निपटने के लिए 34 मशीन और 250 कामगार मोर्चा संभालने को तैनात किए हैं। अब से इन संगठन के जवानों की बर्फ हटाओ अभियान की परीक्षा शुरू होगी। सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी के पास मनाली से रोहतांग टॉप और लाहौल के तांदी से लेकर हिमाचल सीमा सरचू तक सड़क इनके अधीन हैं।
वर्तमान में आरसीसी तांदी से दारचा तक सड़क से बर्फ हटाने के अभियान जारी रखेगा। फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में परिस्थतियां अनुकूल होने पर 70 आरसीसी के जवान मनाली से रोहतांग टॉप और दारचा से सरचू की ओर बर्फ हटाओ अभियान में जुट जाएगा। आरसीसी बर्फ हटाने के लिए तीन जेसीबी, तीन व्हील लोडर, एक ट्रेक्टर, चार स्नो कटर, दो स्नो प्लग और छह पोकलेन के साथ 140 जवान मोर्चा संभालने को तैनात किए हैं।
उदयपुर में तैनात सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसी के पास कारगा सेक्शन में दो, सिस्सू चार, उदयपुर दो, तिंदी दो, श्योर दो और किलाड़ में तीन मशीन तैनात की हैं। साथ ही 140 कामगार बर्फ में मोर्चा संभालेंगे। इस आरसीसी के अधीन अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल से लेकर जम्मू मार्ग की ओर हिमाचल सीमा संसारीनाला तक सड़क है।
अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल से आगे लाहौल छोर से रोहतांग टॉप तक, ग्रांफू-काजा सड़क पर बातल और छोटा दड़ा के बीच शिगरी ग्लेशियर तक सड़क सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसी के अधीन है। अभी संगठन का लक्ष्य अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल से लेकर संसारीनाला तक सड़क बहाल रखना है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल से संसारीनाला तक सड़क पूरी सर्दी बहाल रखा जाएगा। मौसम खुलते ही सीमा सड़क संगठन बर्फ हटाओ अभियान में जोरों से जुट जाएगा।