शिमला सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस विधायकों के साथ शिमला में बैठक की। बैठक के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चंडीगढ़ और दिल्ली के हिमाचल भवन और सदन में विधायकों को प्राथमिकता नहीं मिलेगी। यानि विधायकों को वीआईपी सुविधा नहीं मिलेगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि चंडीगढ़ और दिल्ली के हिमाचल भवन में विधायकों से कम पैसे लिए जाते थे और आम नागरिकों से ज्यादा पैसे लिए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने कहा कि पहली हिमाचल कैबिनेट में ओपीएस को भी लागू किया जाएगा। प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में ओल्ड पेंशन स्कीम-ओपीएस एक बड़ा चुनावी मुद्दा रहा। कांग्रेस ने चुनावी प्रचार के दौरान हिमाचल प्रदेश की जनता से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ओपीएस को लागू कर दिया जाएगा, जिस पर आज सीएम पद की शपथ लेते ही सुक्खू ने ऐलान भी कर दिया है।