हिमाचल प्रदेश में करीब एक सप्ताह तक बारिश-बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम खुल गया है। धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। हालांकि, सुबह-शाम शीतलहर जारी है। नौ स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 13 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम खुलने से किसान-बागवान भी खेतों और बगीचों में काम कर सकेंगे। चोटियों पर कई फुट बर्फबारी से ग्लेशियरों को भी संजीवनी मिली है।
338 सड़कें अभी भी बंद
उधर, राज्य में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक चार नेशनल हाईवे और 338 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं। इसके अलावा -123 बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। राज्य में 35 पेयजल आपूर्ति योजनाएं भी बाधित चल रही हैं। बीते दिनों हुई बर्फबारी से शिमला जिले में अभी भी 59 सड़कें बंद हैं। वहीं, लाहौल-स्पीति में 151, मंडी 28, कुल्लू 50 और चंबा में 46 सड़कें बाधित हैं।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 0.3, सुंदरनगर 1.1, भुंतर 0.4, कल्पा -5.8, धर्मशाला 3.2, ऊना 2.4, नाहन 3.7, पालमपुर 0.2, सोलन 0.2, मनाली -3.2, कांगड़ा 2.8, मंडी 2.1, बिलासपुर 5.1, चंबा 2.5, जुब्बड़हट्टी 2.0, कुफरी -1.8, कुकुमसेरी -12.1, नारकंडा -4.0, भरमौर -2.9, रिकांगपिओ -2.5, सेऊबाग -0.5, समदो -9.2 और सराहन में 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
लाहौल की सड़कों को बहाल करने का काम शुरू, बीआरओ ने संभाला मोर्चा
सीमा सड़क संगठन ने लाहौल की सड़कों को बहाल करने काम तेजी से शुरू कर दिया है। बीआरओ की 94 आरसीसी तांदी से अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक सड़क को डबललेन वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने में जुटा है और दोपहर तक का लक्ष्य रखा है। तांदी से सिस्सू तक संगठन के जवानों ने सड़क से बर्फ साफकर डबललेन के लिए खोल दिया है। अब सिस्सू से पागलनाला के बीच बर्फ हटाने का कार्य जारी है।
घाटी में मौसम साफ होते ही 94 आरसीसी ने उदयपुर से तिंदी, कारगा और उदयपुर तथा तांदी से अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल तक सड़क की बहाली का कार्य शुरू किया। तांदी से अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक सीमा सड़क संगठन ने सिंगल लाइन सड़क को पहले फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल किया था। संगठन ने इस मार्ग की बहाली में उदयपुर से अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल तक छह मशीन तैनात की है।