# साई इंडोर खेल परिसर में अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता शुरू|

 केंद्रीय विश्वविद्यालय इस बार अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। 

Dharamshala: All India Inter Zonal Women's Weightlifting Competition begins in SAI Indoor Sports Complex

 हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय इस बार अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। तीन दिवसीय इन खेलों का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से साई इंडोर खेल परिसर में हो रहा है। बुधवार को  इन खेलों का विधिवत शुभारंभ किया गया।  

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल मार्च पास्ट की सलामी ली और खेलों का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं कॉमनवेल्थ  पदक विजेता विकास ठाकुर ने शिरकत की। इन खेलों लगभग 89 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।

इसमें लगभग 320 खिलाड़ी शामिल हैं। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील ठाकुर, कुलसचिव और खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा और अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप सहित तीनों परिसरों के संकाय सदस्य, गैर शिक्षकेतर कर्मी और विद्यार्थी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *