# उपमुख्यमंत्री मुकेश बोले- पूरे प्रदेश में सहकारी समितियों का डाटा होगा ऑनलाइन, लोग भी देख सकेंगे रिकार्ड|

Deputy cm Mukesh said - Data of cooperative societies in the entire state will be online, people will also be

 ऊना जिले के हरोली के पंजावर गांव में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मियां हीरा सिंह स्टेट कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर व सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया किया। 

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली के पंजावर गांव में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मियां हीरा सिंह स्टेट कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर व सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश की सहकारी समितियों का डाटा ऑनलाइन किया जाएगा।  पहले चरण में 850 समितियों का डाटा ऑनलाइन होगा।

कुछ सहकारी समितियों में बईमानी होने से सहकारिता बदनाम  हो रही है।  पारदर्शिता लाने के लिए सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन करेंगे। इससे लोग भी सहकारी समितियों का रिकॉर्ड देख सकेंगे।  मुकेश ने कहा कि देशभर में मियां हीरा सिंह ने सहकारिता की अलख जगाई। आज सहकारिता की शुरुआत को लेकर कई दावेदार सामने आए लेकिन रिकॉर्ड इस बात का साक्ष्य है कि हीरा सिंह ने इसकी शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *