# गुंडागर्दी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, तलवारें लहराते वीडियो वायरल|

Four accused arrested for committing hooliganism in Sadwan, Kangra, video of the attack goes viral

सदवां पुलिस चौकी के बाहर  गुंडागर्दी व मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नूरपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस जिला नूरपुर के तहत सदवां पुलिस चौकी के बाहर  गुंडागर्दी व मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नूरपुर  पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कलभूष  निवासी पंदरेहड़, संजीवन सिंह निवासी गांव लखनाट, प्रदीप राणा निवासी लुहारपराव रोहित राणा निवासी  लुहारपरा नूरपुर के रूप में हुई  हैं।

शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी सदवां ने इस अभियोग  में नामजद आरोपियों पर उसे व उसके भाई नरेंद्र पर तलवार से हमला करने व  उन्हें गाड़ी से कुचल कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।  इस पर पुलिस ने  चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर  भादंस विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) के तहत मामला दर्ज किया है।

बुधवार को सदवां में दोनों पक्षों  की किसी पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी हुई थी। इसी दौरान आरोपियों ने  शिकायतकर्ता अनिल कुमार व उसके भाई नरेंद्र पर हमला कर दिया। जब  शिकायतकर्ता अपने भाई के साथ सदवां पुलिस चौकी पहुंचा तो फिल्मी स्टाइल में आरोपी भी उनका पीछा करते हुए कार में सवार होकर पुलिस चौकी पहुंच गए  और चौकी के बाहर तलवार लहराने लग पड़े। जहां चौकी में तैनात महिला  कांस्टेबल ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत पुलिस चौकी का मेन गेट  बंद कर दिया।

अन्यथा तेजधार हथियार से लैस आरोपी किसी भी अप्रिय घटना को  अंजाम दे सकते थे। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों  को गुरुवार नूरपुर की अदालत में पेश किया। जहां से चारों आरोपियों को पांच  दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया।  उधर, एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों को किसी भी सूरत  में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को  गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *