# जेईई मेन में छाए शिमला के होनहार, अमृत कौशल ने 99.75, विशुद्धा ने 99.43 परसेंटाइल किए हासिल|

JEE Mains Result update today: Shimla's promising students dominate, Amrit Kaushal achieved 99.75, Vishuddha a

जेईई मेन में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के होनहारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के होनहारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। शिमला के अमृत कौशल ने पहले प्रयास में 99.75 परसेंटाइल के साथ परीक्षा पास की।

इसके साथ ही विशुद्धा सूद ने 99.43 परसेंटाइल हासिल किए हैं। जेईई मेन सत्र 2 पंजीकरण विंडो भी खुली है। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 2 मार्च, 2024 तक का समय है। इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन सत्र 2 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *