सोलन जनपद और पड़ोसी जनपदों के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों के लिए खोला गया सोलन का जोनल चिकित्सालय मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कई कई घंटों लाइन पर लगने के बाद भी यहां मरीज चिकित्सकों से नहीं मिल पा रहे हैं।
मंगलवार को यहां के कई चिकित्सक अवकाश पर रहे और मरीज दर-दर भटकते रहे। दरअसल सोलन के जोनल चिकित्सालय में हर रोज डेढ हजार से ज्यादा ओपीडी होती है।
लेकिन एक साथ कई चिकित्सकों के अवकाश पर चले जाने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह साढ़े आठ बजे से भी पहले मरीजों और तीमारदारों की यहां लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं। लेकिन साढ़े 11 बजे तक उनकी पर्चियां नहीं बन सकी थीं।
मरीजों की तकलीफ तब बढ़ गई जब उन्हें चिकित्सकों के कक्ष के बाहर आन लीव की तख्ती लगी दिखी। मरीजों ने इस सरकारी व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सकों की संख्या पूरे करने की मांग भी उठाई।