# मछली पकड़ने गिरी खड्ड में गए पिता-पुत्र की करंट लगने से मौ#त|

Father and son who went to fishing in giri khadd died due to electric shock

शिमला जिले के उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत गिरी खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता व पुत्र की करंट लगने से मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत गिरी खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता व पुत्र की करंट लगने से मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परजिनों को सौंप दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पिता व पुत्र नेपाली मूल के हैं।

सोमवार देर रात दोनों मछली पकड़ने के लिए गिरी खड्ड में उतरे थे। मछली मारने के लिए समीप में  बिजली के खंबे से तार जोड़कर खड्ड में पानी के बीच डाली। लेकिन इस दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए।

स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह गिरी खड्ड में पानी के बीच शवों को तैरता देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोटखाई अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

मृतकों की पहचान गोरख बहादुर थापा(58) पुत्र बलबहादुर और भीम बहादुर थापा(32) पुत्र गोरख बहादुर के रूप में हुई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *