# जेओए आईटी पोस्टकोड 817 में उमा आजाद फिर गिरफ्तार, तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

जेओए आईटी 817 में गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उजा आजाद को तीन दिन के पुलिस रिमांड भेजा है। 

Uma Azad arrested again in JOA IT postcode 817, on police remand for three days

 जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 में मुख्य आरोपी उमा आजाद को विजिलेंस ने देररात गिरफ्तार किया है। उमा आजाद सचिवालय क्लर्क भर्ती के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रही थीं। जेओए आईटी 817 में गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उमा आजाद को तीन दिन के पुलिस रिमांड भेजा है। 5 जून 2023 को पोस्ट कोड 817 में दर्ज एफआईआर में उमा आजाद के बेटे निखिल, पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर, आयोग के चालक व चपरासी, पूर्व सचिव का चालक समेत 12 आरोपी नामजद हैं।

अब इस मामले में उमा आजाद को गिरफ्तार किया गया है। उमा का बेटा निखिल भी इस परीक्षा में अभ्यर्थी है जोकि मेरिट में रहा था। अब इस मामले में उमा आजाद की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में जांच एजेंसी ने आरोपी को अदालत में पेश किया है, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। एसपी विजिलेंस राहुल नाथ का कहना है कि आरोपी उमा आजाद को जेओए आईटी 817 में गिरफ्तार किया गया है। 


भंग आयोग के माध्यम से साल 2021 में पोस्ट कोड 817 के तहत बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। 1700 से अधिक पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 21 मार्च 2021 को इसकी लिखित परीक्षा हुई थी। हजारों युवाओं ने इस भर्ती परीक्षा को पास किया था। 1 से 31 अगस्त 2022 तक इस भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित हुई।

हालांकि, मामला हाईकोर्ट में चला गया जिससे भर्ती का अंतिम परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है। भंग हो चुके चयन आयोग ने वर्ष 2020-21 में पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी के तहत 1,756 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। 1.07 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। इसके बाद 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा, 15 जुलाई से लेकर 2 मार्च 2022 तक टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *