# हिमाचल चयन आयोग की बेवसाइट जल्द होगी सार्वजनिक, बार-बार नहीं होगी ठप|

HP Rajya Chayan Aayog's website will soon be public, will not be down again and again

राज्य चयन आयोग ने बेवसाइट का डोमेन लेकर इसे डिजाइन करवा लिया है। डिजाइन बेवसाइट की सिक्योरिटी ऑडिट प्रक्रिया चल रही है। 

 नवगठित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की बेवसाइट जल्द ही सार्वजनिक होगी। आयोग ने बेवसाइट का डोमेन लेकर इसे डिजाइन करवा लिया है। डिजाइन बेवसाइट की सिक्योरिटी ऑडिट प्रक्रिया चल रही है। बेवसाइट के जरिये आयोग की तमाम भर्ती प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रदेश सरकार के आईटी विभाग की निगरानी में यह कार्य किया जा रहा है। राज्य आयोग में नरेंद्र कुमार को इसके लिए उपनिदेशक आईटी के पद पर तैनात किया गया है।

वह आईटी विभाग में मैनेजर हैं। अब उनके पास आयोग में उपनिदेशक आईटी का अतिरिक्त जिम्मा भी रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े तमाम अपडेट बेवसाइट पर विद्यार्थियों को एक क्लिक पर मिलेंगे। भर्तियों की विज्ञप्ति इस बेवसाइट से जारी की जाएगी। भंग कर्मचारी आयोग की बेवसाइट का सर्वर कई बार ठप हो जाता था, जिस वजह से अभ्यर्थियों को आवेदन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इन कमियों को पूरा किया गया है

आयोग की तरफ से ऑनलाइन मोड में पायलट आधार पर ओटीए की भर्ती की जा रही है। यह भर्ती एडसिल कंपनी के जरिये पूरी की जाएगी। पायलट आधार पर हो रही ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट (ओटीए) के अभ्यर्थियों को भी जरूरी सूचनाएं इस बेवसाइट के माध्यम से मिलेंगी। इस भर्ती के अभ्यर्थियों की छंटनी प्रक्रिया भी जारी है। इस भर्ती में 162 पदों के लिए 1,800 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इन आवेदनों की छंटनी अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।

आयोग पात्र अभ्यर्थियों की सूची कंपनी को सौंपेगा। जिसके बाद आगामी प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में तमाम जानकारियां आयोग की नई बेवसाइट पर दी जाएंगी। ऐसे में लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर का इंतजार कर अभ्यर्थियों के इस बेवसाइट से जल्द सूचना मिलेगी। इसके अलावा आयोग की तरफ से तमाम कार्यों को ई-ऑफिस व्यवस्था में पेपरलैस किया गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के मुख्य प्रशासक आरके पुरूथी ने कहा कि आयोग की बेवसाइट डिजाइन कर ली गई है। इस बेवसाइट से अभ्यर्थियों को आगामी भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *