गड्डल गांव के प्रदीप कुमार का परिवार एक वर्ष से झेल रहा परेशानी
mandi…
इन दिनों मंडी-रिवालसर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चला हुआ है, लेकिन सड़क के चौड़ीकरण के कारण प्रदीप कुमार के घर का रास्ता ही बंद हो गया है। प्रदीप सदर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत अलाथू के गड्डल गांव का रहने वाला है। यूं तो प्रदीप के घर की दूरी सड़क से मात्र 200 मीटर है, लेकिन यहां तक जाने के लिए रास्ता ही नहीं बचा है। जहां से पहले रास्ता था, वहां पर डंगा लगा दिया गया है, जिस कारण रास्ता बंद हो गया है।
अब इस परिवार को किसी दूसरे स्थान से अस्थाई रास्ता बनाना पड़ा है, जिस पर चलने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ता है। यह रास्ता चलने योग्य नहीं है। इसलिए यहां पर प्रदीप ने पेड़ों के साथ रस्सियां बांध रखी हैं। जब भी घर आना-जाना होता है तो रस्सियों के सहारे चढ़ना या उतरना पड़ता है। प्रदीप ने बताया कि मार्च 2023 से वह इस समस्या के समाधान के लिए शासन और प्रशासन की चौखट पर कई बार हाजरी भर चुका है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।
सीएम सेवा संकल्प पर भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई। मौके पर पटवारी ने तीन बार आकर मुआयना कर लिया, लेकिन फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। प्रदीप और उनकी पत्नी बनीता शर्मा ने बताया कि उन्हें बच्चों के साथ आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग उठाई है कि इन्हें स्थायी और पक्का रास्ता बनाकर दिया जाए, ताकि इन्हें आने-जाने में कोई दिक्कत का न हो।
वहीं, जब इस बारे में एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने इस परिवार की समस्या के समाधान की बात कही। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लेने के बाद इस विषय पर उचित कार्रवाई करेंगे। यदि किसी के पास घर तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है तो उसकी नियमानुसार व्यवस्था करवाई जाएगी।