# बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का सदन में हंगामा, किया वाकआउट|

विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के बाद बिलासपुर की सीमा पर अर्की की अली खड्ड योजना पर विपक्ष ने नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव पर सारा काम रोककर चर्चा मांगी और हंगामा किया। 

HP Assembly Budget Session live updates today, BJP MLAs went to the House raising slogans

किसने डकैती की है? ऐसी धाराएं प्रधानों और चुने हुए प्रतिनिधियों पर लगाया जाना उचित नहीं है। यह विवाद लंबे वक्त से चल रहा है। उपमुख्यमंत्री और सीएम काम रोकने के आदेश दे रहे हैं। लेकिन मना करने के बावजूद वहां काम चला हुआ है। हाइड्रोलॉजिस्ट की रिपोर्ट के बगैर ही इतनी बड़ी योजना बनाई जा रही है। अंबुजा कंपनी ने पैसा दिया है तो लोगों को लगता है कि इसी कंपनी के लिए पानी जा रहा है। गर्मियों में पानी की दिक्कतें आती हैं।

योजनाएं बंद हो जाती हैं। यह जिद्द क्यों पकडी गई है। स्कीम बनाना बंद करें और एफआईआर बंद करें। इस पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मामला है। ठेकेदार अपनी मर्जी से काम कर रहा होगा। वे नहीं चाहते कि क्षेत्र के लोगों के बीच तनाव हो। स्पीकर ने कहा कि इस मामले को शुक्रवार को लगाया जाएगा। इस पर भाजपा सदस्यों ने सदन में नारेबाजी की। विपक्ष इस पर चर्चा के लिए अड़ा रहा और सदन से वाकआउट कर गया। हालांकि, कुछ देर बाद फिर सदन में लौट आए।

इससे पहले दूसरे दिन की कार्यवाही पूर्व विधायक दीनानाथ गौतम के देहांत पर शोकोद्गार से हुई। उसके बाद ही प्रश्नकाल शुरू हुआ। सुबह कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए सदन में गए। सोलन-बिलासपुर की सीमा पर बन रही कीकर-नवगांव जल परियोजना लेकर हुई हिंसा के विरोध में भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा विधायक रणधीर शर्मा अपनी जख्मी अंगुलियों को दिखाते नजर आए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *