# लोकसभा चुनाव: हिमाचल में कांग्रेस टिकट के लिए 36 नेताओं ने किए आवेदन, शिमला से सबसे अधिक

हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट लेने के लिए 36 नेताओं ने आवेदन किए हैं। शिमला से सबसे अधिक 16, कांगड़ा से 13, हमीरपुर से पांच और मंडी से दो नेताओं ने दावेदारी जताई है। अब आवेदनों की छंटनी कर चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे।

शार्टलिस्ट होने वाले नामों पर पार्टी सर्वे करेगी। इसके अलावा अलग से भी पार्टी प्रत्याशी की तलाश के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नौ से 15 फरवरी तक पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आवेदन आमंत्रित किए थे। हर आवेदन कर्ता से 10-10 हजार रुपये का शुल्क भी लिया गया है। कांग्रेस के किसी भी वर्तमान विधायक, मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव और पूर्व सांसद ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है।

प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए गठित केंद्रीय वॉर रूम के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से आवेदन करने वालों में नूरपुर के नानक चंद कश्यप, जयसिंहपुर के संजय राणा, नगरोटा बगवां के सतीश कुमार, हटली सिहुंता के डॉ. सुशील कुमार शर्मा, पालमपुर के मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा, नूरपुर के सुदर्शन शर्मा, धर्मशाला के अश्वनी कुमार चौधरी, कांगड़ा के विनय शर्मा, धर्मशाला के विक्रम चौधरी, बैजनाथ से कुलदीप राणा, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा, पालमपुर से केके कटोच और कांगड़ा से नागेश्वर मनकोटिया ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है।

मंडी संसदीय क्षेत्र : जोगिंद्रनगर के ज्ञानचंद ठाकुर और किन्नौर जिला के भावानगर से विजेंद्र नेगी ने पार्टी टिकट का आवेदन किया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र : लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस पटियाल, घुमारवीं के जोगिंद्र सिंह, बिलासपुर के सबरदीन और भोरंज के रामचंद्र पठानिया व कैप्टन अतुल शर्मा ने आवेदन किया है।

शिमला संसदीय क्षेत्र : शिमला ग्रामीण से पूर्व विधायक सोहन लाल, ठियोग से सुरिंद्र सिंह बनोलटा, चौपाल से यशपाल तनाईक, ठियोग से मोहन लाल बनोलटा, मशोबरा से डॉ. अश्वनी कुमार, कोटखाई से मेघराज धांगटा, नाहन से गुरदयाल सिंह पंवर, बद्दी से एडवोकेट राम कुमार, शिमला ग्रामीण से धर्मिला हरनोट, पच्छाद से डॉ. पंकज मुसाफिर, जुब्बल से कौशल मुंगटा, रोहड़ू से सोहन लाल जिलटा, पझौता राजगढ़ से बीरेंद्र जालटा, ठियोग से बुद्धि राम जस्टा, शिमला से अमित नंदा और चौपाल से प्रेम डोगरा ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *