# मनाली में सीजन की दूसरी बर्फबारी, राज्य में 387 सड़कें और 895 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित|

Himachal Weather update: Second snowfall of the season in Manali, many roads and electricity transformers disr

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बर्फबारी के चलते बुधवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में चार नेशनल हाईवे व 387 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं। सबसे अधिक 288 सड़कें लाहौल-स्पीति जिले में बंद हैं। चंबा जिले में 77 सड़कें अवरुद्ध हैं। वहीं, राज्य में 895 बिजली ट्रांसफार्मर और 17 पेयजल आपूर्ति स्कीमें भी ठप हैं।  उधर, पर्यटन नगरी मनाली व आसपास के इलाकों में इस सर्दी के सीजन और नए साल की दूसरी बर्फबारी हुई गई है।

मंगलवार रात को मनाली शहर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई। शहर में करीब चार सेंटीमीटर, जबकि ढूंगरी, नसोगी, ओल्ड मनाली में पांच से सात सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई। इसके अलावा सोलंगनाला, अटल टनल, धुंधी, कोठी में दो दिन में तीन से पांच फुट तक बर्फबारी हुई है। बुधवार को मौसम खुलने के बाद बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पर्यटक वाहन नेहरुकुंड तक भेजे जा रहे हैं।विज्ञापन

Himachal Weather update: Second snowfall of the season in Manali, many roads and electricity transformers disr

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी प्रदेश के कुछ भागों में अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उच्च पर्वतीय भागों में 25 फरवरी तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। उधर, 24 फरवरी की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 26 व 27 फरवरी को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

Himachal Weather update: Second snowfall of the season in Manali, many roads and electricity transformers disr

कहां कितनी बर्फबारी
बीती रात को कोठी 30.0, केलांग 18.0, कुकुमसेरी (लाहौल-स्पीति) 15.3, भरमौर 8.0, तीसा 2.0, मनाली 1.0 व कल्पा 0.9 में सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। 

Himachal Weather update: Second snowfall of the season in Manali, many roads and electricity transformers disr

चुराह के टेपा में एक फुट ताजा बर्फबारी
चुराह उपमंडल के सबसे ऊंचे गांव टेपा में मंगलवार देर रात मूसलाधार बारिश के साथ एक फुट तक बर्फबारी होने से ग्रामीण घरों में ही दुबकने को मजबूर हो गए हैं। बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ाने का काम किया है। 

 मनाली में सीजन की दूसरी बर्फबारी, राज्य में 387 सड़कें और 895 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *