गुरुकल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 28 फरवरी, 2024 को “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” ​मनाया गया । इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम है -‘इंडिजेनस टेक्नोलॉजीज़ फॉर विकसित भारत’।

इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पाँचवी के छात्रों ने विज्ञान और तकनीक का महत्व बताते हुए एक ‘नुक्कड़ नाटक’ तथा आधुनिक तकनीक पर नृत्य प्रस्तुत किया ।

डॉ रमन. बेंजामिन फ्रैंकलिन ने ठीक ही कहा है कि “मुझे बताओ और मैं भूल जाता हॅूँ। मुझे सिखाओ और मैं याद रखता हॅूँ। मुझे शामिल करो और मैं सीखता हूँ।’’ इसी कथन को एक बार फिर सही सिद्ध करने के लिए कक्षा नवीं तथा दसवीं तक के सभी छात्रों के लिए विज्ञान सीखने तथा व्यावहारिक प्रयोगों के कार्यान्वयन में बुनियादी प्रक्रियाएँ करवाई गईं ।

छात्रों ने विज्ञान का व्यवहारिक रूप समझा । सभी छात्र प्रयोगों के परिणामों को जानकर आश्चर्यचकित थे और निश्चित रूप से “विज्ञान” के बारे में अधिक उत्सुक थे और यह हमें कितना कुछ दे सकता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान का साकारात्मक इस्तेमाल करने की शपथ ली।

विद्यालय की प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा ने विद्यार्थियों को समझाया कि विज्ञान हमारी सहायता के लिए है, हमें उसके अधीन नहीं होना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *